ताज़ा खबरे
Home / pimpri / राष्ट्रवादी में अब दगाबाजो के लिए जगह नहीं -धनंजय मुंडे

राष्ट्रवादी में अब दगाबाजो के लिए जगह नहीं -धनंजय मुंडे

पिंपरी- राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता अजित पवार ने जिनकी ज्यादा चिंता की, जिनको ज्यादा पद देकर कद बढा किया , वही पीठ में छुरा घोंपकर दगाबाज निकले. अब ऐसे दगाबाजों के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस में नो एन्ट्री है. ऐसा जोरदार हमला विधान परिषद के विरोधी नेता धनंजय मुंडे ने की. अजित पवार के जन्म दिन के अवसर पर भोसरी के कै. अंकुशराव लांडगे सभागृह में कार्याकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उनके निशाने पर विधायाक लक्ष्मण जगताप, विधायाक महेश लांडगे, आझम भाई पानसरे थे. जिनको अजित पवार ने महापौर, स्थायी समिति सभापति, विधायाक, सांसद का टिकट देकर बडा बनाने का काम किया वही लोग मोदी लहर में साथ छोडकर दगाबाजी की. राष्ट्रवादी काँग्रेस के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, पुणे जिल्हा ग्रामीण के अध्यक्ष प्रदिप गारटकर, युवकाध्यक्ष संग्राम कोते-पाटील,पूर्व सांसद रणजित मोहिते- पाटील, पूर्व विधायाक विलास लांडे, बापू पटारे, अशोक पवार, रमेश थोरात, जिल्हा परिषद के सदस्य रोहित पवार, पुणे महिला अध्यक्ष रूपाली चाकणकर, पिंपरी की महिलाध्यक्षा वैशाली काळभोर, युवक के अध्यक्ष विशाल वाकडकर, पूर्व महापौर योगेश बहल, वैशाली घोडेकर, भाऊसाहेब भोईर समेत सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. अजित पवार ने पिंपरी चिंचड शहर की काया मापलट की. सबको साथ लेकर विकास किया . परंतु इतना विकास करने के बाद भी जनता लोकसभा, विधानसभा में एक भी सीट नहीं दिया. दादा ने जिनकी या ज्यादा चिंता की वही चुनाव के समय साथ छोडकर चले गए. अब मोदी लहर ख़त्म हो गई. जनता मोदी नीतियो से त्राहि त्राहि कर रही है. जो चले गए अब वापस आने की जुगाड बना रहे है. मगर उनके लिए अब पार्टी में द एंड का बोर्ड लगा है. जगताप, लांडगे को चेतावनी देते हुए मुंडे ने कहा कि जनता घर बैठाकर ही दम लेगी. देखते है मुख्यमंत्री तुम्हे कितना संभालते हैं. कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर तैयारी में जुटने का आवाहन किया .

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *