ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / पालकी यात्रा के दौरान हथियार लेकर पहुंचे नगर सेवक के बॉडीगार्ड, पुलिस ने हिरासत में लिया

पालकी यात्रा के दौरान हथियार लेकर पहुंचे नगर सेवक के बॉडीगार्ड, पुलिस ने हिरासत में लिया

पुणे. जगतगुरु संत तुकाराम महाराज की पालकी के पुणे प्रस्थान के दौरान हथियारबंद लोग नजर आने के चलते कुछ देर के लिए अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए सभी को हिरासत में लिया। इस दौरान उनका पुलिस से विवाद भी हुआ। दरअसल, ये लोग कोई और नहीं बल्कि भाजपा नगरसेवक के बॉडीगार्ड थे। इस तरह हथियार के साथ पालकी के दर्शन करने पहुंचने को लेकर नगरसेवक की आलोचना हो रही है।

– जानकारी के अनुसार, पिंपरी-चिंचवड़ में भाजपा के एक नगरसेवक अपने हथियारबंद बॉडीगार्ड के साथ पालकी के दर्शन करने पहुंचे थे। हथियार देखकर बंदोबस्त में तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए और तुरंत नगरसेवक और उनके बॉडीगार्ड को हिरासत में ले लिया। जांच में सामने आया है कि नगरसेवक के पास बंदूक का लाइसेंस है, लेकिन बंदूक उस वक़्त उनके बॉडीगार्ड के पास थी। पुलिस के कहने पर नगरसेवक ने बाद में हथियार पुलिस के पास जमा करा दिया। ये मामला सुलझने के बाद ही पालकी पुणे के लिए प्रस्थान कर सकी।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *