ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पुणे: एक दिन में अलग-अलग इलाकों में चेन स्नेचिंग की 11 वारदातें, वट पूर्णिमा की पूजा करने जा रही थी सभी

पुणे: एक दिन में अलग-अलग इलाकों में चेन स्नेचिंग की 11 वारदातें, वट पूर्णिमा की पूजा करने जा रही थी सभी

पुणे. शहर के अलग-अलग इलाकों में बुधवार को 12 चेन स्नेचिंग की वारदातें हुई। जिसके बाद पुणे में कानून व्यवस्था को लेकर सवालियां निशान लगने लगे हैं। आज वट पूर्णिमा का त्यौहार है। इस अवसर पर महिलाएं श्रृंगार करके मंदिर में जाती है। झपटमारों का शिकार हुई लगभग सभी महिलाएं पूजा के लिए जा रही थी इसी दौरान उनके साथ यह वारदात हुई।

शहर में कहां-कहां हुई वारदात
– लश्कर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सुबह 8.10 बजे चेन स्नेचिंग की घटना घटी
– शिवाजीनगर इलाके में 8.20 मिनट पर चेन स्नेचिंग की घटना हुई।
– सांगवी में सुबह से चार चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। यहां पहली घटना सुबह 8.45 बजे के करीब, उसके बाद 8.55 बजे के करीब, तीसरी घटना 9.05 बजे घटी और चौथी घटना सुबह 9.15 बजे के करीब हुई।
– वाकड़ में चेन स्नेचिंग की घटना 9.20 बजे हुई।
– चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 10 बजे के करीब चेन स्नेचिंग की घटना हुई।
– साथ ही भारती विद्यापीठ इलाके में 10.30 बजे के करीब और कोंढवा में 10.40 बजे के दौरान दो महिलाओं के गले से मंगलसूत्र और चेन छीनी गई।

पिछले साल भी इस दिन हुई थी 12 वारदातें
– पिछले साल भी वट पूर्णिमा के अवसर पर शहर में 12 चेन स्नेचिंग की वारदातें हुई थी। इतनी तेजी से दोपहर से पहले ही 11 चेन स्नेचिंग की घटनाओं ने पुलिस के काम करने के तरीके पर सवालियां निशान लगा दिया है।

मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर बढ़ी सुरक्षा
एक ही दिन में इतनी वारदातों के बाद पुणे के सभी चर्चित धार्मिक स्थलों पर अतरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंघाल रही है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *