ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / IIT एंट्रेंस आसान करवाना चाहती है मोदी सरकार, इस बार के नतीजों ने बढ़ाई चिंता

IIT एंट्रेंस आसान करवाना चाहती है मोदी सरकार, इस बार के नतीजों ने बढ़ाई चिंता

नई दिल्ली
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिले के लिए होनेवाले जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई-अडवांस) को केंद्र सरकार आनेवाले दिनों में थोड़ा आसान करवा सकती है। इसकी वजह इसबार के नतीजे हैं। दरअसल, इस साल करीब 1 हजार सीटें खाली रह गई थीं, जिन्हें भरने के लिए बाद में कटऑफ में गिरावट करनी पड़ी थी।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय में सचिव (उच्च शिक्षा) आर सुब्रमण्यम ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘इस साल आए परिणामों को देखते हुए हम आईआईटी काउंसिल और सभी आईआईटी से कहेंगे कि वे जेईई-अडवांस के टेस्ट पेपर के डिजाइन पर फिर से चर्चा करें। हमें लगता है कि मौजूदा टेस्ट पेपर छात्रों की क्षमता के हिसाब से ठीक नहीं है।’

आनेवाले दिनों में आईआईटी काउंसिल से मीटिंग में इस मुद्दे को उठाया जाएगा। उस मीटिंग में मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी होंगे। बता दें कि पेपर के कठिन होने का मुद्दा पहली बार नहीं उठा है। छात्रों पर प्रेशर कम करने के लिए एनडीए सरकार ने सिंगल एग्जाम फॉर्मेट लागू करने का विचार दिया था। हालांकि, उसे लागू नहीं किया जा सका।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *