ताज़ा खबरे
Home / pimpri / बीड़ी बनाते थे गुटखा किंग के पिता, आज बेटा रहता है महल जैसी कोठी में

बीड़ी बनाते थे गुटखा किंग के पिता, आज बेटा रहता है महल जैसी कोठी में

पुणे. 31 मई वर्ल्ड नो टोबैको डे के रूप में ऑब्जर्व किया जाता है। इस दिन तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे लोगों को अवेयर किया जाता है। ऐसा ही एक अरबों का ब्रांड है

बीड़ी बनाते थे पिता- मानिकचंद ग्रुप के मालिक रसिकलाल धारीवाल ने अपने करियर की शुरुआत बीड़ी बनाने की फैक्ट्री से की थी। यह फैक्ट्री उन्हें उनके पिता मानिकचंद धारीवाल से विरासत में मिली थी।
– रसिकलाल तब 14 साल के थे, जब उनके पिता का निधन हुआ। तब उस फैक्ट्री में कुल 20 वर्कर काम करते थे। वो रास्ते पर आ गए थे।
– वो किराए की साइकिल चलाते थे। कभी-कभी उन्हें दिन में 100 किमी तक साइकिल चलाने पड़ती थी।
– कच्ची उम्र में ही उन्होंने पिता की फैक्ट्री को न सिर्फ संभाला, बल्कि नए मुकाम पर भी पहुंचाया।
– शुरुआती दौर में उन्होंने बीड़ी के साथ ही पटाखे, स्टेशनरी, रंगोली, राखी जैसे कई प्रॉडक्ट बेचने शुरू किए।
– लेकिन साथ ही उन्होंने बीड़ी का प्रॉडक्शन जारी रखा। उन्हें बीड़ी से ज्यादा प्रॉफिट गुटखा माउथफ्रेशनर के प्रॉडक्शन में दिखा।
– उन्होंने धीरे-धीरे अपनी फैक्ट्री में गुटखा का प्रॉडक्शन शुरू करवाया।
– जल्दी ही मानिकचंद गुटखे का स्वाद देशभर की जुबान पर छा गया।

बेटी को गिफ्ट की 5.6 करोड़ की कार

– अपने गुटखा ब्रांड का स्वाद हर जुबान पर चढ़ाने वाली धारीवाल ने साल 2004 में अपनी बेटी को 5.6 करोड़ की मेयबैक कार गिफ्ट की थी।
– तब तक उनकी कंपनी की नेटवर्थ 500 करोड़ तक पहुंच गई थी।

कैंसर से रहे पीड़ित

– रसिकलाल धारीवाल का निधन अक्टूबर 2017 में लंबी बीमारी की वजह से हुआ था। वो सलाइवरी ग्लैंड के कैंसर से भी ग्रसित थे।
– उनके एक बेटा और चार बेटियां हैं। बेटा प्रकाश रसिकलाल धारीवाल आज मानिकचंद ग्रुप को आगे बढ़ा रहा है।
– मानिकचंद प्रेजेंट में सिर्फ गुटखा बनाने वाली कंपनी नहीं है। यह ग्रुप पैकेजिंग, रोलर फ्लोर मिल, कंस्ट्रक्शन, विंड एनर्जी सॉल्यूशन्स, पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर और कमर्शियल प्रिंटिंग के बिजनेस भी करता है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *