ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / नागपुर में भाजपा कार्यकर्ता समेत परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, पुलिस को किसी करीबी पर शक

नागपुर में भाजपा कार्यकर्ता समेत परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, पुलिस को किसी करीबी पर शक

नागपुर में भाजपा कार्यकर्ता समेत परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, पुलिस को किसी करीबी पर शक

यह घटना मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह नगर की है ऐसे में शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

  • नागपुर. शहर के आराधना नगर इलाके में भाजपा कार्यकर्ता कमलाकर पोहणकर समेत परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। सभी को मारने के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया। कमलाकर की छोटी बेटी और भांजी दूसरे कमरे में सो रही थीं वे सुरक्षित हैं। हत्या की वजह साफ नहीं है। नागपुर मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस का गृह नगर है। ऐसे में घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    बेडरूम से किचन और बाथरूम तक लाशें बिखरी थीं

    – पुलिस ने बताया कि कमलाकर उनकी पत्नी अर्चना (45), बेटी वेदांती (12), मां मीराबाई (73) और भांजे कृष्णा की हत्या की गई है। कमलाकर की छोटी बेटी मिताली (9) और भांजी वैष्णवी (7) दूसरे कमरे में सो रही थीं, लिहाजा उनकी जान बच गई।
    – कमलाकर की बेटी और भांजी ने सुबह पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
    – पुलिस घर में दाखिल हुई तो देखा बेडरूम से किचन और बाथरूम तक लाशें बिखरी पड़ी थीं।

    पुलिस को करीबी पर शक

    – पुलिस को इस वारदात के पीछे किसी करीबी पर शक है। वह राजनीतिक रंजिश के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
    – पुलिस का कहना है कि हमलावर दो या दो से ज्यादा हो सकते हैं। पुलिस का दो बिंदुओं पर फोकस है। पहला- हमलावर घर में कैसे आए? दूसरा- पांच हत्याओं के बाद भी आसपास के लोगों को भनक क्यों नहीं लगी?
    – कमलाकर पोहणकर घर में इकलौते कमाने वाले थे और भांजे-भांजी को साथ रखकर पूरे परिवार का खर्च चलाते थे।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *