ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / बिहार NDA में भूकंप की आहट, JDU के बाद LJP ने 7 सीटें मांगी, कहा- BJP अकेले नहीं जीत सकती

बिहार NDA में भूकंप की आहट, JDU के बाद LJP ने 7 सीटें मांगी, कहा- BJP अकेले नहीं जीत सकती

पटना: लोकसभा चुनाव में अभी करीब एक साल बाकी हैं, लेकिन बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में जो खींचतान शुरू हुई है उससे बीजेपी मुश्किल में है. सहयोगी दल जिस तरह सीटें मांग रही हैं उससे ऐसा लगता है कि 22 सांसदों वाली पार्टी के पास सिर्फ 5 सीटें बच जाएंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की तरफ से लोकसभा की 40 में से 25 सीटों मांगे जाने के बाद अब राम विलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी यानी एलजेपी ने 7 सीटों पर दावा ठोंका है. राम विलास पासवान इस समय मोदी सरकार में मंत्री हैं.बीजेपी की एक दूसरी सहयोगी राष्ट्रीय लोकसभा समता पार्टी (आरएलएसपी) ने अब तक अपना दावा पेश नहीं किया है, लेकिन उसके पास तीन सांसद हैं और अगर वो तीन सीटों का दावा पेश करती है तो बीजेपी के पास सिर्फ 5 सीटें बच जाएंगी. जेडीयू 25, एलजेपी 7 और आरएलएसपी  3 सीटें, यानि कुल 35 सीटें होती हैं. अब सिर्फ 5 सीटें बाकी रह जाती हैं.बीजेपी अकेले कुछ नहीं कर सकती- एलजेपीएलजीपी प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश सरकार में पशु पालन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने एबीपी न्यूज से कहा है कि अब साल 2014 वाली स्थिति नहीं है. साल 2019 में बीजेपी अकेले कुछ नहीं कर सकती, उसे सबको साथ लेकर ही चलना होगा.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *