ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / हिंजवडी पुलिस दो वाहन चोरों को किया गिरफ्ता,18 मोटरसाइकिलें जब्त

हिंजवडी पुलिस दो वाहन चोरों को किया गिरफ्ता,18 मोटरसाइकिलें जब्त

पिंपरी-पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत हिंजवडी पुलिस ने एक ऐसे चोर को सलाखों के पीछे डालने में कामयाब रही जो परभणी से हिंजवडी परिसर में मोटरसाइकिल चुराने आता था। मोटर साअइकिल चुराकर उसे परभणी ले जाकर किसानों को सस्ते दाम पर बेच देते थे। हिंजवडी पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5 लाख 40 हजार कीमत की 18 मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं। ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में डीसीपी डॉ. काकासाहेब डोळे ने दी।

पुलिस के अनुसार चोर हिंजवडी परिसर में अपने रिश्तेदार के यहां रुकते थे,फिर परिसर में जाकर वाहनों की तलाश करते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि परमेश्वर धांडगे (उम्र 23, निवासी पथरगवां जिला पठारी,जिला परभणी), विकास उद्धव धांडगे (पथरगवां जिला पठारी, जिला परभणी) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त डॉ.काकासाहेब डोळे ने आज पत्रकार परिषद में यह जानकारी दी। इस अवसर पर एसीपी विशाल हिरे,हिंजवडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक डॉ.विवेक मुगलीकर,वाकड पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक गणेश जवादवाड समेत जांच टीम उपस्थित थे।

हिंजवडी पुलिस एक अन्य चोरी के मामले में जांच कर रही थी। इसी दौरान इस शातिर चोर का सुराग लगा। 350 सीसीटीवी फूटेज की मदद से चोरों की शिनाख्त हुई।उसमें से पुलिस ने रवि धांडगे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रवि समय-समय पर परभणी जिले से हिंजवडी के पांडवनगर इलाके में रहने आता था। हिंजवडी इलाके में रहकर वह बाइक चोरी कर गांव ले जाता था। वहां विकास चोरी की गाड़ियां उद्धव धांडगे को बेचता था। विकास गांव के किसानों को यह झांसा देकर बाइक बेचता था कि वह दो दिन में गाड़ी के कागजात लेकर आएगा। पुलिस ने विकास के पास से 15 दोपहिया वाहन और रवि के पास से तीन दोपहिया वाहन जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 5 लाख 40 हजार रुपये है।

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनयकुमार चौबे,सह पुलिस आयुक्त संजय शिंदे, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ.वसंत परदेशी,पुलिस उपायुक्त डॉ.काकासाहेब डोळे, सहायक आयुक्त डॉ.विशाल हिरे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विवेक मुगलीकर,पुलिस निरीक्षक सुनील दहीफले,सोनीबापू देशमुख के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सागर काटे,राम गोमारे,पुलिस कांस्टेबल बंडू मार्ने,बापू घुमल,बालकृष्ण शिंदे,कैलास केंगले,कुणाल शिंदे,रितेश कोली,अरुण नारले,श्रीकांत चव्हाण,चंद्रकांत गाडे,नरेश बलसाणे,अमर राणे,करभारी पालवे,ओमप्रकाश कांबले,दत्तात्रय शिंदे,सागर पंडित की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *