ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / सहशहरअभियंता श्रीकांत सवणे का टेंडर क्लर्क दिलीप आडे रंगे हाथ गिरफ्तार

सहशहरअभियंता श्रीकांत सवणे का टेंडर क्लर्क दिलीप आडे रंगे हाथ गिरफ्तार

पिंपरी-पिंपरी चिंचवड मनपा के पाणीपुरती व जल निसारण विभाग में आज दुपार 2 .45 बजे पर अँटी करप्शन के टीम ने छापा मारा और टेंडर क्लर्क दिलीप आडे को एक लाख रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया अँटी करप्शन ने स्थाई समिती की बैठक से अभियंता श्रीकांत सवणे की 1 घंटेतक पुछताछ की | ठेकेदार बराटे की शिकायत पर अँटी करप्शन ने छापा मारकर गिरफ्तार किया |

मनपा में प्रशासक राज है अब देखना होगा की आयुक्त शेखर सिंह इस मामले में अपने अधिकारी और कर्मचारी को क्या हिदायते देते है | आपको बता दे की अभी तक जितने भी पालिका में छापे पडे उसमे टेंडर क्लर्क के पास से मात्र एक हजार रुपये मिला है या पहली बार हुआ की टेंडर क्लर्क के पास से एक लाख रुपये बरामद हुआ इससे शंका निर्माण हो रही है कि कही ये पैसा वरिष्ठ अधिकारी का तो नही ?

Check Also

निगडी ओटास्कीम में युवक की हत्या,आरोपी फरार,परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड़ शहर के निगड़ी इलाके से एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *