पिंपरी-पिंपरी चिंचवड मनपा के पाणीपुरती व जल निसारण विभाग में आज दुपार 2 .45 बजे पर अँटी करप्शन के टीम ने छापा मारा और टेंडर क्लर्क दिलीप आडे को एक लाख रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया अँटी करप्शन ने स्थाई समिती की बैठक से अभियंता श्रीकांत सवणे की 1 घंटेतक पुछताछ की | ठेकेदार बराटे की शिकायत पर अँटी करप्शन ने छापा मारकर गिरफ्तार किया |

मनपा में प्रशासक राज है अब देखना होगा की आयुक्त शेखर सिंह इस मामले में अपने अधिकारी और कर्मचारी को क्या हिदायते देते है | आपको बता दे की अभी तक जितने भी पालिका में छापे पडे उसमे टेंडर क्लर्क के पास से मात्र एक हजार रुपये मिला है या पहली बार हुआ की टेंडर क्लर्क के पास से एक लाख रुपये बरामद हुआ इससे शंका निर्माण हो रही है कि कही ये पैसा वरिष्ठ अधिकारी का तो नही ?