ताज़ा खबरे

पिंपरी- पिंपरी-चिंचवड़ शहर के दस मुख्य विसर्जन घाटों पर मेडिकल टीमों से लैस एंबुलेंस तैनात की जाएंगी। इसलिए विसर्जन के दिन करीब 26 विसर्जन घाटों पर दमकल की टीमें काम करेंगी। पिंपरी नगर पालिका की व्यवस्था शहर में गणेश विसर्जन के लिए तैयार है। निगडी अथॉरिटी में गणेश लेक,वल्हेकरवाड़ी में जाधव घाट,कालेवाड़ी घाट,पिंपले गुरव घाट,वाकड गावठाण घाट,मोशी घाट,चिखली घाट,थेरगांव पूल घाट,सुभाषनगर घाट,पिंपरी और सांगवी में वेताल बाबा मंदिर घाट विसर्जन के लिए तैयार है।

सहायक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण गोफाणे ने बताया कि ये चिकित्सा दल 4 से 9 सितंबर 2022 तक विसर्जन घाटों पर कार्यरत रहेंगे। साथ ही दमकल विभाग की ओर से शहर के 26 विसर्जन घाटों पर दमकल कर्मियों की सुसज्जित टीमों को तैनात किया गया है। क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से अलग व्यवस्था की गई है। विसर्जन घाटों पर कृत्रिम हौज बनाए गए हैं।

इस साल हम पर्यावरण के अनुकूल गणेशोत्सव मनाना चाहते हैं। नगर वासी एवं गणेश भक्त विसर्जन के लिए नगर पालिका द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का लाभ उठाएं। नगर में पर्यावरणविदों के सहयोग से मूर्तिदान अभियान चलाया जा रहा है, इसमें स्वेच्छा से भाग लें। प्लास्टिक के प्रयोग से बचें और नदी व आसपास को साफ रखें। ऐसी अपील पालिका आयुक्त शेखर सिंह ने गणेश भक्तों से की है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *