ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / सिंधी समाज का पवित्र त्योहार चालीस दिवसीय चालिहो का शुभारंभ

सिंधी समाज का पवित्र त्योहार चालीस दिवसीय चालिहो का शुभारंभ

पिंपरी- सिंधी समाज का सबसे पवित्र त्योहार चालिहो का शुभारंभ हो गया है। शनिवार को झुलेलाल घाट पर नदी में जल अर्ध्य देकर आरंभ हुआ। इसी के साथ पिंपरी चिंचवड शहर समेत पूरे हिंदुस्तान में बसे लाखों करोड़ों सिंधी समाज के भाईयों का 40 दिनों का उपवास शुरु हो चुका है।

 

भगवान झुलेलाल की पूजा अर्चना करके विश्वशांति,भाईचारा,इंसानियत का संदेश इस चालिहो त्योहार का मुख्य मकसद है। ये परंपरा 1966 से पहले शुरु हुई थी तब से इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है। पिंपरी कैम्प में बसे लाखों सिंधी समाज के भाई इस त्योहार को बडी पवित्रता के साथ 40 दिनों तक उपवास के साथ मनाते है।

 

इस चालिस दिनों के चालिहो के दौरान मांसाहार,मद्य सेवन निषेध रहता है। मंदिरों में भजन,कीर्तन,प्रवचन का आयोजन और प्रसाद का वितरण किया जाता है। चालिहो के प्रारंभिक कार्यक्रम के अवसर पर धनराज मंघनानी,मनोहर जेठवानी,किरण रामनानी,अजित कंजवानी,मनोज पंजाबी,लतिका भाटिया,हिरालाल रिझवानी,ज्योती मूलचंदानी,अनिता पुरी आदि मान्यवर व प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *