ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / राहुल नार्वेकर विधानसभा सभापति निर्वाचित

राहुल नार्वेकर विधानसभा सभापति निर्वाचित

मुंबई- महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को एक और बड़ा झटका लगा है। बहुमत परीक्षण से पहले विधानसभा स्पीकर के चुनाव में शिंदे गुट को जीत हासिल हुई है। बीजेपी से उम्मीदवार राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर बन चुके हैं। विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन वोटिंग के जरिए स्पीकर के लिए वोटिंग हुई। एक-एक विधायक से उनका मत पूछा गया। जिसमें शिंदे गुट एमवीए गठबंधन पर भारी पड़ा। इस जीत के बाद अब सोमवार 4 जुलाई को एकनाथ शिंदे गुट को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना ह।

 

किसे मिले कितने वोट?

महाराष्ट्र विधानसभा में जब स्पीकर को लेकर वोटिंग हुई तो शुरुआत से ही बीजेपी के राहुल नार्वेकर ने बढ़त बना ली। जिसके बाद उन्होंने कुल 164 वोट पाकर जीत हासिल की। बहुमत के लिए उन्हें 144 वोटों की जरूरत थी। वहीं एमवीए की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए राजन साल्वी को कुल 107 वोट मिले। खास बात ये रही कि एमएनएस की तरफ से भी बीजेपी उम्मीदवार को वोट किया गया। वहीं सपा के दो विधायकों और एआईएमआईएम के विधायकों ने वोट करने से इनकार कर दिया।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *