ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / लॉज में देह व्यापार…अनैतिक मानवी विभाग का छापा,4 दलाल गिरफ्तार

लॉज में देह व्यापार…अनैतिक मानवी विभाग का छापा,4 दलाल गिरफ्तार

पिंपरी-हिंजवडी पुलिस स्टेशन की सीमा में स्थित बालेवाडी परिसर के एक लॉज में देहव्यापार का धंधा शुरु था। अनैतिक मानवी विभाग पुलिस को इसकी जानकारी लगी और पुलिस आयुक्त अंकुश शिंदे के आदेश पर छापेमारी की गई। इसमें 4 महिलाओं को मुक्त करवाया गया और 4 दलालों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1)विजय साहेबराव थोरात उम्र 31 बालेवाडी 2) राज उर्फ भागवत गुंडरे नि.लातुर 3)निलेश मारवाडी उर्फ राजू,नि.बाणेर 4) युसुफ सरदार शेख,नि.तलेगांव दाभाडे

अनैतिक मानवी विभाग पुलिस को यह खबर मिली थी कि बालेवाडी परिसर के एक लॉज में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुलिस ने पहले एक फर्जी ग्राहक भेजकर खबर की पुष्ठि की। उसके बाद छापेमारी की। जिसमें 4 महिलाएं इस व्यवसाय में लिप्त पायी गई। दलाल विजय थोरात को तत्काल गिरफ्तार किया गया। उसने अपने तीन अन्य दलाल साथीदारों का नाम बताया। सभी के विरुद्द केस दर्ज हुआ। अपने खुद के आर्थिक फायदा के लिए मोबाईल वॉटसअ‍ॅप मैसेज के माध्यम से लडकियों को लॉज में भेजा जाता था। लडकियां युपी,हरियाणा,पश्‍चिम बंगाल से लायी जाती थी। छापेमारी में 39 हजार जब्त का माल जब्त किया गया,जिसमें 4 हजार नगद,35 हजार के दो मोबाइल,40 रुपये का अन्य सामान बरामद हुआ है।

पुलिस आयुक्त अंकुश शिंदे,अप्पर पुलिस आयुक्त डॉ.संजय शिंदे,पुलिस उपायुक्त (अपराध) काकासाहेब डोळे,सहायक पुलिस उपायुक्त(अपराध) प्रशांत अमृतकर,सहायक पुलिस आयुक्त(अपराध) पद्माकर घनवट के मार्गदर्शन में अनैतिक मानवी वाहतुक विभाग के पुलिस निरिक्षक देवेंद्र चव्हाण,पुलिस उपनिरिक्षक प्रदिप सिंग सिसोदे,विजय कांबले,मोहिनी थोपटे,सुनिल शिरसाट,नागेश माली,मारुति करचुंडे, भगवंता मुठे,संगित जाधव,रेश्मा झावरे,अतुल लोखंडे,सोनाली माने की टीम ने कार्रवाई की।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *