ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / चिखली की प्लास्टिक कंपनी में आग,लाखों का माल जलकर खाक

चिखली की प्लास्टिक कंपनी में आग,लाखों का माल जलकर खाक

पिंपरी- पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड शहर में एक कंपनी में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची है। कंपनी में प्लास्टिक और मास्किंग टेप का सामान होने की वजह से आग भड़क गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले आग एक फुटवियर कंपनी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग ने अन्य एक कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया कंपनी पूरी तरह जलकर खाक हो गई, साथ ही कंपनी में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया।

 

चिखली परिसर के सोनवणे बस्ती में स्थित छत्रपति बिजनेस कंपनी ग्रुप नामक कंपनी में दोपहर 2:30 बजे के करीब आग लगी। चप्पल की कंपनी से आग फैलकर बगल की दूसरी कंपनी को चपेट में ले लिया। जिसके कारण आग भड़क गई। कंपनी में प्लास्टिक,पेपर रोल और मास्किंग टेप होने से आग बेकाबू हो गई।

 

दमकल विभाग की कुल 7 गाड़ियां घटनस्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पायी। दमकल विभाग के सब ऑफिसर प्रताप चव्हाण ने बताया कि आगजनी की घटना में कोई जीवित हानि नहीं हुई लेकिन कंपनी जलकर राख हो गई है फिलहाल कूलिंग का काम शुरू है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *