ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / पुणे दगडूशेठ हलवाई गणपति को स्नान कराने सूर्य किरणों का गर्भगृह में प्रवेश

पुणे दगडूशेठ हलवाई गणपति को स्नान कराने सूर्य किरणों का गर्भगृह में प्रवेश

पुणे- पुणे में श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई गणपति बाप्पा को स्नान कराने सूर्य किरणों ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान श्री गणेश भगवान का जयघोष किया। दगड़ूशेठ गणपति मंदिर में आयोजित किरणोत्सव महोत्सव के तीसरे दिन सुबह 8 बजकर 16 मिनट से 8 बजकर 19 मिनट तक सूर्य की किरणें गर्भगृह में प्रवेश करती रहीं। प्रतिवर्ष माघ में गणेशजन्म के मुहूर्त सूर्य के उत्तरायण में आ जाने पर किरणें श्री की मूर्ति तक पहुंचती हैं। आज की सुबह मंदिर में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने यह नजारा अपनी आंखों से देखा।

 

इस दौरान समय में भगवान श्री गणेश की उत्सवमूर्ति के समक्ष स्थापित चांदी की मूर्ति पर सूर्य की किरणें लगातार पड़ती रहीं। साथ ही देवी सिद्धि व देवी बुद्धि की मूर्तियों को भी सूर्य किरणों ने स्नान कराया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी ने बताया कि‘प्रतिवर्ष माघ में गणेशजन्म के मुहूर्त में यह विलक्षण दृश्य देखा जाता है। पिछले तीन दिनों से सूर्य की किरणें लगातार मूर्ति तक पहुंच रही हैं। दगड़ूशेठ गणपति मंदिर के पूर्वाभिमुख होने की वजह से सूर्य की किरणें मूर्ति तक पहुंचती हैं। इस साल भी श्रद्धालुओं ने इस महोत्सव में इस अद्भुत दृश्य का आनंद उठाया।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *