ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / शिवसेना के भूतपूर्व सांसद गजानन बाबर का निधन

शिवसेना के भूतपूर्व सांसद गजानन बाबर का निधन

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर कर्मभूमि और सातारा के वाई तहसील जन्मभूमि,राजनीति अखाड़े के कुशल पहलवान शिवसेना के पूर्व सांसद गजानन बाबर का दु:खद निधन हो गया है। उनका इलाज बाणेर के ज्युपिटर हॉस्पिटल में किया जा रहा था। वे 79 वर्ष के थे। अपने पीछे भाई मधुकर बाबर,दो पुत्र सूरज बाबर,धीरज बाबर,पत्नी,तीन बहन,बहु, नाती पोते का परिवार छोड गए। कल सुबह 11 बजे निगडी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार होगा।

 

शिवसेना के नेता गजानन बाबर के बारे में कहा जाए तो वो नगरपालिका,मनपा का तीन बार चुनाव जीतकर नगरसेवक बने,विरोधी नेता भी रहे। हवेली विधानसभा से दो बार शिवसेना से विधायक रहे। शिवसेना से एक बार मावल लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुए। राकांपा के आझमभाई पानसरे को पराजित किया था। 2014 में शिवसेना ने टिकट नहीं दिया तो वे मनसे का दामन थाम लिया। 2019 के लोकसभा चुनाव के समय बाबर वापस शिवसेना में घरवापसी की।

 

वाई के एक साखर कारखाना के उपचेयरमैन रहे। गजानन सहकारी बैंक के जन्मदाता हैं। 80 साल के उम्रदराज के पडाव में पहुंचने के बाद कई बिमारियों से कई दिनों से ग्रस्ति हैं। तीन दिन पहले उनको सांस लेने में तकलीफ हुई। परिजनों ने चिंचवड के निरामय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। लेकिन कल रात हालत चिंताजनक होने के कारण उनको बाणेर के ज्युपिटर हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। आज शाम डॉक्टरों ने बाबर के निधन की खबर उनके परिजनों को दी।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *