ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / श्री मोरया गोसावी समाधी महोत्सव 21 दिसंबर से आरंभ

श्री मोरया गोसावी समाधी महोत्सव 21 दिसंबर से आरंभ

पिंपरी- श्रीमन महासाधू श्री मोरया गोसावी समाधी महोत्सव 21 से 25 दिसंबर 2021 को चिंचवड में आरंभ होने जा रहा है। इस पावन पर्व पर विभिन्न धार्मिक,सामाजिक,सांस्कृतिक,व्याख्यान,आरोग्य संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। संजीवन समाधी महोत्सव का 460 वर्ष पूर्ण हुआ। कोरोना नियमों का पालन करते हुए इस वर्ष 50 फीसदी गणेशभक्तों को रहने की अपील की गई है। आने वाले गणेश भक्तों को पूर्ण रुप से दोनों वैक्सीन डोज,मास्क लगाना अनिवार्य होगा। महोत्सव का उद्घाटन कोल्हापुर करवीरपीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य विद्या नृसिंह स्वामी के हाथों 21 दिसंबर शाम 5 बजे होगा। ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में ट्रस्ट के मुख्य विश्वस्त मंदार महाराज देव ने दी। इस अवसर पर विश्वस्त विनोद पवार,प्रभारी कारभारी चिंचवड देवस्थान ट्रस्ट महेश पाटसकर,पूर्व महापौर अपर्णा डोके,अश्विनी चिंचवडे आदि मान्यवर उपस्थित थे।

 

महोत्सव के दौरान भजन कीर्तन,सुगम संगीत,सामुहिक अथर्वशीर्ष पठन,श्री मोरया गोसावी चरित्र पठण,सामुहिक महाभिषेक,रक्तदान शिबिर,दंत और नेत्र चिकित्सा शिबिर,स्वस्त दर से चष्मा वितरण आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। 22 दिसंबर को सुबह 6.15 बजे समाधि मंदिर में चंद्रशेखर रबडे गुरुजी के हाथों महापूजा होगा। शाम 4.30 बजे तज्ञ डॉ.जग्ननाथ दीक्षित का व्याख्यान होगा। 23 दिसंबर को सुबह डॉ.सौरभ फले का दंत चिकित्सा और डॉ.रविंद्र कुलकर्णी का आरोग्य जांच शिबिर का आयोजन किया गया है। 24 दिसंबर को सुबह सोहम योग साधन,चरित्र पठण होगा। 25 दिसंबर को तडके श्री मोरया गोसावी संजवीन समाधी की महापूजा मंदार महाराज देव,चिंचवड ब्रहमवृंद के हाथों होगा।

 

महोत्सव के दौरान मंदिर के चारों ओर कडी सुरक्षा का पहरा होगा। ड्रोन कैमेरा से निगरानी रहेगी। शाम को मंगलमूर्ति वाडा में आरती के साथ महोत्सव संपन्न होगा।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *