ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / उत्तर भारतीय शिवसेना द्धारा कोविड योद्धाओं का सत्कार

उत्तर भारतीय शिवसेना द्धारा कोविड योद्धाओं का सत्कार

उत्तर भारतीय समाज से इच्छुकों को टिकट की सिफारिश करुंगी-कामिनी म़िश्रा

 

पिंपरी- उत्तर भारतीय शिवसेना जिला संगठक पुणे की ओर से आज पिंपरी चिंचवड शहर के प्राधिकरण परिसर में 61 कोविड योद्धाओं का भव्य सत्कार किया गया। यह सत्कार समारोह मावल लोकसभा के शिवसेना सांसद श्रीरंग आप्पा बारणे के करकमलों द्धारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिवसेना के पूर्व विधायक गौतम चाबुकस्वार,पूर्व नगरसेविका सुलभाताई उबाले,उर्मिला कालभोर,विश्व श्रीराम सेना सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और व्हीएसआरएस न्यूज नेटवर्क के प्रधान संपादक लालबाबू गुप्ता,उपजिला संगठिका वैशाली मराठे,मंजू पांडे,वैशाली कुलते,सरिता साने,लालू मौर्य,अमोल निकम,अनिता तुतारे समेत कई मान्यवर उपस्थित थे। सभी मान्यवरों का उत्तर भारतीय शिवसेना जिला संगठक पुणे सौ.कामिनी दिनेश म़िश्रा ने सत्कार व सम्मान किया।

 

61 कोरोना योद्धाओं का सत्कार

पिंपरी चिंचवड समेत पुणे जिले में कोरोना महामारी के दौरान जरुरतमंद,गरीब,मजदूर,कामगार इत्यादि की विभिन्न क्षेत्रों में रहकर देवदूत बनकर मदद करने वाले कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया। सत्कारमूर्तियों को धार्मिक,सामाजिक,राजकीय,मेडिकल,स्वस्थ्य क्षेत्रों से 61 लोगों को चयनित किया गया था। महामारी संकट के दौरान ये योद्धा आर्थिक,अन्नधान्य किट,एंबुलेंस,मेडिकल,गांव जाने वाले उत्तर भारतीयों की मदद की। सत्कारमूर्ति में प्रमुखता विश्व श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालबाबू गुप्ता,शिवसेना वैद्यकीय कक्ष एंबुलेंस श्रीकांत शिंदे फाऊंडेशन के राजाभाऊ बिलारे,कुशाल कांदे,डॉ.अभय कुलते समेत 61 लोग शामिल थे। कार्यक्रम में बडी संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। महिलाओं की संख्या ज्यादा देखने को मिली।

 

उत्तर भारतीय समाज की हरसंभव मदद-श्रीरंग बारणे

शिवसेना जिला संगठिका नगरसेविका सुलभाताई उबाले ने उत्तर भारतीय समाज को भरोसा और आश्वासन देते हुए कही कि किसी भी प्रकार की समस्या हो वे अपने कार्यक्षम सांसद श्रीरंग बारणे को अवगत कराएं। आप लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा। हलांकि सांसद श्रीरंग बारणे ने आज स्वास्थ्य खराब होने की वजह से कुछ ज्यादा नहीं बोले,केवल इतना कहा कि उत्तर भारतीय समाज की हरसंभव मदद करने के लिए वे सदैव तत्पर है।

उत्तर भारतीयों को राजनीतिक पार्टियां वोटबैंक न समझें,प्रतिनिधित्व दें-लालबाबू गुप्ता

विश्व श्रीराम सेना सामाजिक संगठना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालबाबू गुप्ता ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां उत्तर भारतीयों को केवल वोटबैंक समझती है। उनकी समस्याओं की ओर अनदेखी करती है। पार्टियां आने वाले पालिका समेत सभी चुनावों में उत्तर भारतीय समाज से प्रतिनिधित्व देने का काम करें,ताकि दूरियां मिटें,समानता का भाव और विश्वास बना रहे। समाज से प्रतिनिधि निर्वाचित होकर पालिका,विधानसभा,लोकसभा जाएंगे तो वह अपने समाज की मूलसमस्या को सही ढंग से उठा सकेंगे। लालबाबू गुप्ता ने सभी पार्टियों से अपील की है कि वे उत्तर भारतीयों को केवल वोटबैंक न समझे बल्कि समानता बरकरार रखने के लिए प्रतिनिधित्व का अवसर दें।

 

उत्तर भारतीय शिवसेना सदस्यता अभियान शीघ्र- कामिनी मिश्रा

उत्तर भारतीय शिवसेना जिला संगठिका पुणे सौ.कामिनी मिश्रा ने हमारे संवाददाता को फोन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनको हाल ही में यह पद मिला।लेकिन कोरोना काल में कोई काम नहीं कर सकी। यह उनका पहला कार्यक्रम है। उत्तर भारतीय समाज के विकास और उत्थान के लिए धरातल पर योजनाएं बनायी जा रही है। सरकार शिवसेना,आघाडी की है। उत्तर भारतीय समाज की हर समस्या के लिए शिवसेना लडने और काम करने के लिए तैयार है। जल्द ही उत्तर भारतीय शिवसेना सदस्यता अभियान भव्य पैमाने पर शुरु किया जाएगा। इसके लिए विचार विमर्श व मार्गदर्शन के लिए उत्तर भारतीय शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक गुलाबचंद्र दुबे को शहर में आमंत्रित किया गया है। उनके मार्गदर्शन में भावी कार्यक्रमों की रुप रेखा तैयार की जाएगी। उत्तर भारतीय समाज की समस्याओं और कार्यों की मॉनिटरिंग शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनिल देसाई करते है। जो भी समस्या होती है वे सरकार के दरबार में जाकर समाधान कराने का काम करते है। शिवसेना ने हमेशा उत्तर भारतीय समाज के हित में सोचा और काम किया। ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग सदस्यता ग्रहण करें। ऐसी अपील सौ.कामिनी मिश्रा ने की।

 

कार्यक्रम के सूत्रसंचालन की मजबुत कमान गोरख पाटिल ने संभाला और आभार वैशाली मराठे ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में शिवसेना के विभिन्न विंग के पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

 

उत्तर भारतीय शिवसेना द्धारा कोविड योद्धाओं का सत्कार

 

उत्तर भारतीय समाज से इच्छुकों को टिकट की सिफारिश करुंगी-कामिनी म़िश्रा

 

पिंपरी- उत्तर भारतीय शिवसेना जिला संगठक पुणे की ओर से आज पिंपरी चिंचवड शहर के प्राधिकरण परिसर में 61 कोविड योद्धाओं का भव्य सत्कार किया गया। यह सत्कार समारोह मावल लोकसभा के शिवसेना सांसद श्रीरंग आप्पा बारणे के करकमलों द्धारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिवसेना के पूर्व विधायक गौतम चाबुकस्वार,पूर्व नगरसेविका सुलभाताई उबाले,उर्मिला कालभोर,विश्व श्रीराम सेना सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और व्हीएसआरएस न्यूज नेटवर्क के प्रधान संपादक लालबाबू गुप्ता,उपजिला संगठिका वैशाली मराठे,मंजू पांडे,वैशाली कुलते,सरिता साने,लालू मौर्य,अमोल निकम,अनिता तुतारे समेत कई मान्यवर उपस्थित थे। सभी मान्यवरों का उत्तर भारतीय शिवसेना जिला संगठक पुणे सौ.कामिनी दिनेश म़िश्रा ने सत्कार व सम्मान किया।

 

61 कोरोना योद्धाओं का सत्कार

पिंपरी चिंचवड समेत पुणे जिले में कोरोना महामारी के दौरान जरुरतमंद,गरीब,मजदूर,कामगार इत्यादि की विभिन्न क्षेत्रों में रहकर देवदूत बनकर मदद करने वाले कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया। सत्कारमूर्तियों को धार्मिक,सामाजिक,राजकीय,मेडिकल,स्वस्थ्य क्षेत्रों से 61 लोगों को चयनित किया गया था। महामारी संकट के दौरान ये योद्धा आर्थिक,अन्नधान्य किट,एंबुलेंस,मेडिकल,गांव जाने वाले उत्तर भारतीयों की मदद की। सत्कारमूर्ति में प्रमुखता विश्व श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालबाबू गुप्ता,शिवसेना वैद्यकीय कक्ष एंबुलेंस श्रीकांत शिंदे फाऊंडेशन के राजाभाऊ बिलारे,कुशाल कांदे,डॉ.अभय कुलते समेत 61 लोग शामिल थे। कार्यक्रम में बडी संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। महिलाओं की संख्या ज्यादा देखने को मिली।

 

उत्तर भारतीय समाज की हरसंभव मदद-श्रीरंग बारणे

शिवसेना जिला संगठिका नगरसेविका सुलभाताई उबाले ने उत्तर भारतीय समाज को भरोसा और आश्वासन देते हुए कही कि किसी भी प्रकार की समस्या हो वे अपने कार्यक्षम सांसद श्रीरंग बारणे को अवगत कराएं। आप लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा। हलांकि सांसद श्रीरंग बारणे ने आज स्वास्थ्य खराब होने की वजह से कुछ ज्यादा नहीं बोले,केवल इतना कहा कि उत्तर भारतीय समाज की हरसंभव मदद करने के लिए वे सदैव तत्पर है।

उत्तर भारतीयों को राजनीतिक पार्टियां वोटबैंक न समझें,प्रतिनिधित्व दें-लालबाबू गुप्ता

विश्व श्रीराम सेना सामाजिक संगठना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालबाबू गुप्ता ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां उत्तर भारतीयों को केवल वोटबैंक समझती है। उनकी समस्याओं की ओर अनदेखी करती है। पार्टियां आने वाले पालिका समेत सभी चुनावों में उत्तर भारतीय समाज से प्रतिनिधित्व देने का काम करें,ताकि दूरियां मिटें,समानता का भाव और विश्वास बना रहे। समाज से प्रतिनिधि निर्वाचित होकर पालिका,विधानसभा,लोकसभा जाएंगे तो वह अपने समाज की मूलसमस्या को सही ढंग से उठा सकेंगे। लालबाबू गुप्ता ने सभी पार्टियों से अपील की है कि वे उत्तर भारतीयों को केवल वोटबैंक न समझे बल्कि समानता बरकरार रखने के लिए प्रतिनिधित्व का अवसर दें।

 

उत्तर भारतीय शिवसेना सदस्यता अभियान शीघ्र- कामिनी मिश्रा

उत्तर भारतीय शिवसेना जिला संगठिका पुणे सौ.कामिनी मिश्रा ने हमारे संवाददाता को फोन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनको हाल ही में यह पद मिला।लेकिन कोरोना काल में कोई काम नहीं कर सकी। यह उनका पहला कार्यक्रम है। उत्तर भारतीय समाज के विकास और उत्थान के लिए धरातल पर योजनाएं बनायी जा रही है। सरकार शिवसेना,आघाडी की है। उत्तर भारतीय समाज की हर समस्या के लिए शिवसेना लडने और काम करने के लिए तैयार है। जल्द ही उत्तर भारतीय शिवसेना सदस्यता अभियान भव्य पैमाने पर शुरु किया जाएगा। इसके लिए विचार विमर्श व मार्गदर्शन के लिए उत्तर भारतीय शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक गुलाबचंद्र दुबे को शहर में आमंत्रित किया गया है। उनके मार्गदर्शन में भावी कार्यक्रमों की रुप रेखा तैयार की जाएगी। उत्तर भारतीय समाज की समस्याओं और कार्यों की मॉनिटरिंग शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनिल देसाई करते है। जो भी समस्या होती है वे सरकार के दरबार में जाकर समाधान कराने का काम करते है। शिवसेना ने हमेशा उत्तर भारतीय समाज के हित में सोचा और काम किया। ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग सदस्यता ग्रहण करें। ऐसी अपील सौ.कामिनी मिश्रा ने की।

 

कार्यक्रम के सूत्रसंचालन की मजबुत कमान गोरख पाटिल ने संभाला और आभार वैशाली मराठे ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में शिवसेना के विभिन्न विंग के पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *