पिंपरी- एलआयसी एजंट से नकली नोट के कारोबार में शामिल एक आरोपी को भोसरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2 हजार रुपये वाली 40 नोट बरामद हुआ है। यह नकली नोट कहां से लाया और किसको देने के लिए लाया था इस बारे में खगोल जानकारी पुलिस खंगाल रही है। ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने दी।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि भोसरी पुलिस को पेट्रोलिंग करते समय गुप्तचर से सूचना मिली कि एक शख्स ई क्षेत्रिय कार्यालय भोसरी परिसर में कार में नकली नोट लेकर आने वाला है। यह खबर पुलिस अमलदार सागर जाधव को मिली। उसने सबसे पहले यह खबर उपनिरिक्षक भवारी को बताया। वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक भास्कर जाधव,पुलिस निरिक्षक(अपराध) श्री कदम के मार्गदर्शन में भोसरी टीम जाल बिछाकर आरोपी को पकडा। कार की तलाशी लेने पर 80 हजार रुपये का नकली नोट बरामद हुआ। आरोपी पंढरीनाथ पांचाल उम्र 36 नि.वडगांव,भारसवाडा,परभणी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश,अप्पर पुलिस आयुक्त डॉ. संजय शिंदे,डीसीपी मंचक इप्पर,एसीपी डॉ.सागर भोसरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक भस्कर जाधव,वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक(अपराध) जितेंद्र कदम के मार्गदर्शन में उपनिरिक्षक रविंद्र भवारी,राकेश बोयणे,बालासाहेब विधाते,विशाल शिंदे,सागर भोसले,संतोष महाडीक,सागर जाधव,आशिष गोपी की टीम ने कार्रवाई की।