ताज़ा खबरे
Home / pimpri / महेश लांडगे की धमक,खंडित बिजली केबल काम शुरु

महेश लांडगे की धमक,खंडित बिजली केबल काम शुरु

पिंपरी- भोसरी के भाजपा विधायक महेश लांडगे की हुंकार से कई दिनों से बिजली समस्या से परेशान पुणे-नासिक राजमार्ग के पूर्वी हिस्से में बिजली केबल के कामों की शुरुआत हुई है। इस परिसर में भूमिगत खुदाई के चलते बिजली लाइन टूट गई थी। पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रही।

महेश लांडगे ने बीआरटी विभाग के उपअभियंता साली,कनिष्ठ अभियंता बेलगामकर,महावितरण के कार्यकारी अभियंता गवारी,मुख्य कार्यकारी अभियंता चव्हाण को बिजली खंडित होने की बात संज्ञान में लाया। पालिका के बीआरटी विभाग के काम की वजह से केबल क्षतिग्रस्त हुआ था। संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई गई। इसके बाद सिस्टम सक्रिय हुआ। महेश लांडगे के सक्रियता और धमक के आगे ठेकेदार,अधिकारी नतमस्तक होकर युद्धस्तर पर केबल डालने के काम की शुरुआत की। महेश लांडगे के एक्शन को देखते हुए परिसर के नागरिक संतुष्ट हुए।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *