ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / वाकड पुलिस की बडी कार्रवाई: रेमडिसिवीर की कालाबाजरी,3 गिरफ्तार,21 इंजेक्शन बरामद

वाकड पुलिस की बडी कार्रवाई: रेमडिसिवीर की कालाबाजरी,3 गिरफ्तार,21 इंजेक्शन बरामद

पिंपरी – मानवता और इंसानियत के गिद्द जीवनदायनी रेमडिसिवीर की आधी रात में कालाबाजरी करके लाखों रुपये कमाने वाले मेडिकल चालक समेत 3 लोगों को वाकड पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से 21 रेमडिसिवीर का इंजेक्शन बरामद हुआ है। तीनों आरोपियों को 5 दिनों की पुलिस रिमांड मिली है। इनके विरुद्ध कडे कानून की धाराएं लगाई गई है। कोरोना संकट में सांसें को बंद करने वाले ऐसे गिद्दों की जानकारी नागरिक मोबाइल पर मैसेज द्धारा दें ऐसी अपील आज पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने की है।

शशीकांत रघुनाथ पांचाल उम्र 34 दत्त कालोनी थेरगांव,कृष्णा रामराव पाटिल उम्र 22,16 नंबर बस स्टॉप थेरगांव,निखिल केशव नेहरकर उम्र 19,बिजलीनगर चिंचवड को गिरफ्तार किया है। शशीकांत का चिंचवड में मेडिकल स्टोर है। आरोपी कृष्णा एक हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ है। निखिल डिलिवरी ब्वाय है। शशीकांत के कहने पर कृष्ण और निखिल जरुरतमंद कोरोना मरीजों के परिजनों को 30-40 हजार रुपये में बेचते थे। रविवार को दो इंजेक्शन लेकर डिलिवरी देने रात 2.30 बजे कालेवाडी परिसर से गुजर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दोनों को दबोचा। इनके पास इंजेक्शन बेचने का लाइसेंस नहीं था।औषधी लाइसेंस भी नहीं था। इंजेक्शन बेचकर पांचाल को पैसे लाकर देते थे। पांचाल की कार से 19 रेमडिसिवीर का इंजेक्शन बरामद हुआ।

पुलिस ने जो इंजेक्शन जब्त किया वह अलॉटमेंट गोदावरी मेडिकल स्टोर,इन हाऊस क्रिस्टल हॉस्पिटल,आयश्री मेडिकल स्टोर के नाम से हुई है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश,अप्पर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले,डीसीपी(अपराध) सुधीर हिरेमठ,डीसीपी जोन-2 आनंद भोईटे,एसीपी श्रीकांत दिसले,वाकड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक डॉ,विवेक मुगलीकर,पुलिस निरिक्षक अपराध) संतोष पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरिक्षक अभिजित जाधव, पुलिस निरिक्षक सुनिल टोणपे, पुलिस उपनिरिक्षक अवधुत शिंगारे,दत्तप्रसाद चौधरी,जितेंद्र उगले,अतिश जाधव, होमगार्ड निखिल सपकाल व रोहन गुंड की टीम ने कार्रवाई की।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *