ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों का ऐलान

महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों का ऐलान

मुंबई- महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लागू करने का ऐलान किया है। हालांकि, इसे लॉकडाउन नाम नहीं दिया गया है। ये पाबंदियां 14 अप्रैल को रात 8 बजे से लागू हो रही ह््ैं। पंधरपुर में उपचुनाव है इसलिए वहां वोटिंग होने के बाद पाबंदियां लगेंगी। आइए जानते हैं इस दौरान किन-किन चीजों को छूट रहेगी और किन्हें नही्ं।
– 14 अप्रैल रात 8 बजे से पूरे राज्य में धारा 144 लागू होगी यानी एक जगह पर 4 या उससे ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर रोक
– राज्य में 15 दिनों तक संचार पर प्रतिबंध
– जरूरी काम न हो तो घर से न निकलें
– पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी नहीं यानी लोकल, बसें समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सभी साधन खुले रहेंगे
– पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं में लगे लोगों के लिए खुला रखा जाएगा
– अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर रोक रहेगी
-अत्यावश्यक उद्योग पूरी क्षमता के साथ काम करेंगे
– ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी नहीं है लेकिन सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं में लगे लोगों के लिए खुली रहेंगी
– बैंक खुले रहेंगे, ई-कॉमर्स सेवाएं, मीडिया, पत्रकारों को इजाजत
– पेट्रोल पंप खुले रहेंगे
– कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोग उसमें काम करने वाले लोगों के लिए साइट के पास ही व्यवस्था करें
– रेस्टोरेंट और होटल में बैठकर खाना नहीं खा पाएंगे, घर ले जा सकेंगे
बिना किसा वजह से अपने घरों से बाहर न निकल कर आप सब सरकार की मदद करे्ं। कल से सुबह 7 से 8 बजे तक जरूरी सेवाओं को छोड़ कर सबकुछ बंद रहेगा, सार्वजनिक यातायात को बंद नहीं किया जाएगा, ताकि जरूरी सेवाओं में काम करने वालों को आने जाने में कोई तकलीफ न हों: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में कल से 15 दिनों के लिए लागू होगी सख्त गाइडलाइंस, जानें उद्धव ने क्या-क्या कहा
1500 रुपये की आर्थिक मदद रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाले मजदूरों को दी जाएगी। रिक्शा चालक और फेरीवालों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी।- उद्धव ठाकरे

अगले एक महीने तक हम 2 किलो चावल, 3 किलो गेहूं गरीबों को फ्री में देंगे। इससे 7 करोड़ लोगों को लाभ होगा। शिवभोजन थाली अगले एक महीने तक मुफ्त में दी जाएगी। – उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र में 15 दिनों तक एसेंशियल सर्विस के अलावा सब बंद रहेगा, सार्वजनिक परिवहन सेवाएं शुरू रहेंगे। अत्यावश्यक सेवाओं के कंर्मियों को दफ्तर आना है। मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आवाजाही की छूट रहेगी। निजी वाहनों का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा। होटल और रेस्टोरेंट को सिर्फ पार्सल की सुविधा- सुबह 7 से रात 8 बजे तक्। आवश्यक सेवाओं वाले उद्योग पूरी क्षमता के साथ शुरू रहेंगे।- उद्धव ठाकरे

कल रात 8 बजे से ब्रेक द चेन अभियान चलेगा। पूरे राज्य में धारा 144 लागू किया जाएगा। पूरे राज्य में अगले 15 दिन तक संचार बंदी रहेगी। बिना जरूरत के आना-जाना बंद करना पड़ेगा। जरूरी काम नहीं है तो आप घर से बाहर नहीं निकलेंगे।- उद्धव ठाकरे

भले ही हम टीकाकरण की मदद से कोरोना को पूरी तरह न रोक पाएं लेकिन इसे कम जरूर कर सकते हैं: उद्धव ठाकरे
कोरोना लहर से जल्द बाहर निकलना बेहद जरूरी। लॉकडाउन की बदौलत आधी से ज्यादा आबादी महामारी की मार से बच गई थी, टीके के पहले डोज के बाद मौतों के आंकड़े भी कम हुए थे, ठीक उसी तरह अब हमें भी आगे बढ़ना होगा, और टीकाकरण करना होगा: उद्धव ठाकरे

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *