ताज़ा खबरे
Home / pimpri / महाराष्ट्र में शनिवार,रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन

महाराष्ट्र में शनिवार,रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन

मुंबई-महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बिगडते देख उद्धव सरकार ने आज वीकेंड लॉकडाउन का एलान की है। इसमें 9 अप्रैल से शाम 8 से सोमवार सुबह 7 बजे तक दो संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। मतलब सप्ताह में हर शनिवार रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। हर दिन में धारा 144 लागू रहेगी तो रात को कडक कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान बसों,टे्रनों टैक्सियों सहित आवश्यक सेवाओं और परिवहन की अनुमति रहेगी। 5 व्यक्तियों से अधिक इकट्ठा होने पर कार्रवाई की जाएगी। सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत की क्षमता से खुले रहेंगे। 50% क्षमता की शर्तों के साथ वाहनों को चलाने की अनुमति दी गई है।

रिक्शा में चालक समेत 2 लोगों को अनुमति है।धार्मिक स्थलों में पुजारी,कर्मचारी को अनुमति होगी। शनिवार को 49,449 नए कोरोना मरीजों की संख्या एक ही दिन में निकलने के बाद सरकार के हाथ पांव फूल गए और आज इमरजेंसी कैबिनेट की बैठक बुलाकर कडे प्रतिबंध लगाने के निर्णय लिया।

कार्यालयों के लिए कर्मचारियों को घर से काम करना होगा। गार्डेन, समुद्र तटों, गेटवे ऑफ इंडिया और अन्य स्थानों सहित खुले स्थानों पर जाने पर प्रतिबंध होगा।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *