ताज़ा खबरे
Home / क्राईम / 11 खूंखार अपराधी तडीपार,5 पर मोक्का प्रस्तावित

11 खूंखार अपराधी तडीपार,5 पर मोक्का प्रस्तावित

पिंपरी-पिंपरी चिंचवड शहर को अपराध मुक्त,भयमुक्त और क्राइम जीरो टॉलरेंस बनाने की संकल्पना के साथ आयर्न मैन पुलिस आयुक्त कैष्ण प्रकाश की एन्ट्री पिछले साल हुई थी। अवैध धंधा और अपराधियों पर नकेल डालने का सबसे पहले काम हुआ। शहर के नागरिक सुख,शांति महसुस कर रहे है अपने आपको सुरक्षित महसुस कर रहे है। आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने अब तक तडीपार और मोक्का के तहत 72 गैंगस्टरों पर कार्रवाई कर चुके है। आज 11 अपराधियों को परिमंडल जोनि-1 की सीमा के विभिन्न पुलिस थानों के इलाकों से 2 साल के लिए तडीपार किया गया। 5 गुंडों पर मोक्का लगाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। अब तक कुल 12 गैंस्टर पर टोली पर मोक्का लगाया जा चुका है। ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने दी। इस अवसर पर अप्पर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले,डीसीपी परिमंडल जोन-1 मंचक इप्पर,एसीपी डॉ. सागर कवडे,एसीपी रामचंद्र जाधव,(चाकण विभाग परिमंडल) सामाजिक सुरक्षा पथक के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक विठ्ठल कुबडे आदि मान्यवर उपस्थित थे।

पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने पिंपरी चिंचवड शहर को अपराध मुक्त करने का बीडा उठाया है। इसी दिशा में अपनी पुलिस फोर्स को काम करने का निर्देश दिए है। अगर हम बात करें तो परिमंडल -1 के अंतर्गत अब तक सर्वाधिक 49 अपराधियों को तडीपार किया जा चुका है। जबकि कुल 5 गैंगस्टर गिरोह के कुल 23 खूंखार अपराधियों के विरुद्ध मोक्का के तहत कार्रवाई हुई है। सन 2020 की बात करें तो तडीपार और मोक्का के अंतर्गत कुल 72 गुंडों पर कार्रवाई हो चुकी है। सन 2021 की बात करें तो पिछले तीन महिनों में पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश के मार्गदर्शन में पुलिस उप आयुक्त मंचक इप्पर ने इसके पहले 13 अपराधियों को तडीपार कर चुके है।

आज महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम धारा 56(1)(अ)(ब) के तहत भोसरी पुलिस स्टेशन परिसर से 3,चाकण पुलिस स्टेशन 2,आलंदी पुलिस स्टेशन 2,दिघी पुलिस स्टेशन 2,चिंचवड पुलिस स्टेशन 1,एमआयडीसी भोसरी पुलिस स्टेशन 1 ऐसे कुल 11 गुंडों को तडीपार किया गया।

तडीपार अपराधियों के नाम:-

1) शकील कासिम शेख उम्र 24 कासारवाडी
2)अमोल शांताराम नितोने उम्र 20 भगतवस्ती,भोसरी
3) रविंद्र उर्फ गोटया बंसीलाल भालेराव उम्र 22 कृष्णाई बिल्डिंग भोसरी
4)ओंकार मच्छिंद्र झगडे उम्र 24 झगडेवस्ती,चाकण
5) रोहन महेंद्र घोगरे उम्र 22 आंबेडकरनगर चाकण
6) गौरव धर्मराज भुमकर उम्र 23 लोखंडे वस्ती चिंबली
7) दिगंबर उर्फ डिंग्या विठ्ल कदम उम्र 30 गोपालपुरा आलंदी
8) राहुल एकनाथ धनवडे उम्र 21 कोतवालवाडी चर्होली
9) महेंद्र रविंद्र वाघमारे उम्र 45 रामनगर बोपखेल
10) विरेंद्र उर्फ बेंद्या भोलेनाथ सोनी उम्र 20 वाल्हेकरवाडी,चिंचवडे कालोनी चिंचवड
11) सागर आत्माराम गायकवाड उम्र 24 आदर्शनगर मोशी

सभी तडीपार आरोपियों को 26 मार्च से 2 साल के लिए पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय और पुणे ग्रामीण पुलिस सीमा से तडीपार किया गया है। दोनों पुलिस सीमा के अंदर प्रवेश किए तो कानूनी कडा एक्शन लिया जाएगा। ऐसी चेतावनी पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने दी।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *