ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / थेरगांव जुगार अड्डा पर छापा,शिक्षण मंडल सभापति के पति पर केस दर्ज

थेरगांव जुगार अड्डा पर छापा,शिक्षण मंडल सभापति के पति पर केस दर्ज

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड के थेरगांव पडवलनगर में एक घर में जुगार अड्डा पर वाकड पुलिस ने छापा मारकर 8 लोगों पर अपराध दर्ज किया। इसमें भाजपा नगरसेविका का पति भी शामिल है। मुरली इश्‍वरदास येलवाडीण उम्र कालेवाडी,विनोद यशवंत मिरगणे उम्र 38 थेरगांव,शहाजी मधुकर पाटिल उम्र 48 वाकड,समीर अकबर अत्तार उम्र 36 थेरगांव,प्रमोद प्रकाश पवार पडवलनगर थेरगांव,बालू जानराव उम्र 35 वाल्हेकरवाडी,विनोद जाधव उम्र 30 राजस्थानी मारवाडी(पूरा नाम नहीं मालूम) पडवलनगर थेरगांव इन लोगों पर वाकड पुलिस केस दर्ज किया है।
प्रमोद पवार यह पिंपरी चिंचवड मनपा शिक्षण मंडल सभापति मनिषा पवार के पति है।
पुलिस के अनुसार पडवलनगर थेरगांव में एक राजस्थानी मारवाडी के घर में जुगार अड्डा चल रहा था। पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली। अड्डे पर जाल बिछाकर छापा मारकर अवैध 13 पत्ती रम्मी नामक जुगार खेला जा रहा है। सभी जुगार खेलने वालों के चेहरे पर मास्क नहीं था। जिससे कोरोना महामारी फैलने का खतरा बना था। सभी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 188,269,34,संसर्ग रोग अधिनियम 1997 की धारा 3,आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 2005 एक्ट 51(ब) महाराष्ट्र कोविड 19 विनियम 2020 एक्ट 11, महाराष्ट्र जुगार एक्ट धारा 4,5,12(अ) के अनुसार अपराध दर्ज किया गया है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *