ताज़ा खबरे
Home / pimpri / वाकड पुलिस 3 चोरों को दबोचा,22 मामले उजागर,15 लाख का माल जब्त

वाकड पुलिस 3 चोरों को दबोचा,22 मामले उजागर,15 लाख का माल जब्त

पिंपरी- वाकड पुलिस ने 2 कार्रवाई में 3 शातिर चोर और सेंधमारों को दबोचा। उनके पास से 22 संगीन चोरी के मामले उजागर हुए। कुल 15 लाख कीमत का माल जब्त किया गया। वाकड पुलिस की यह बडी कार्रवाई है। पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने वाकड पुलिस की पीठ थपथपाई और 35 हजार का इनाम के अलावा बहादुरी का प्रमाणपत्र से नवाजा।

पिंपरी चिंचवड शहर पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश के निर्देशानुसार वाकड पुलिस ने वाहन चोरों और सेंधमारों को गिरफ्तार करके 15 लाख का माल जब्त किया। दो अलग अलग वारदातों में 13 सेंधमारी से 175 ग्राम सोना के गहने,3 टू व्हीलर,600 नगदी ऐसा कुल 9,78,000 रुपये का माल बरामद किया। ये चोर कल्याण से चोरी करने आते थे। यहां कालेवाडी में ससुराल में ठहरते थे। दूसरी वारदात में मौजमजा के लिए गाडियों की चोरी में गिरफ्तार करके 5 लाख 30 हजार कीमत की 13 टू व्हीलर समेत 9 गाडियों को बरामद किया गया। ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने दी।

आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने शहर में हो रही वाहन चोरी और सेंधमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिस स्टेशनों को निर्देश दिए थे। वाकड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक डॉ. विवेक मुगलीकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरिक्षक संतोष पाटील,पुलिस उपनिरिक्षक अभिजीत जाधव,पुलिस उपनिरिक्षक सिद्धानाथ बाबर की टीम ने रेकार्ड के अपराधियों के वाहन चोर,सेंधमारी अपराधों को खंगालना शुरु किया। इसी बीच संतोष पाटिल,अभिजीत जाधव,सिद्धनाथ बाबर,बिभिषन कन्हेरकर,सूरज सुतार,प्रशांत गिलबिले,विजय गंभीरे,विक्रम कुदल,नितीन गेंगजे,बापुसाहेब धुमाल,विक्रम जगदाले,प्रमोद कदम,तात्या शिंदे की टीम वाकड पुलिस स्टेशन सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे थे। प्रशांत गिलबिले और सूरज पवार,तात्या शिंदे को गुप्तचरों से खबर मिली कि ताथवडे निलकमल होटल के सामने सर्विस रोड पर लाल रंग की अपा मोटरसाइकिल पर 2 संदेहास्पद युवक रुके हुए है। दोनों सेंधमारी वाले अपराधी होने की पुष्ठि होने पर दिलीप विश्वनाथ कांबले उम्र 38 नि. म्हारलगांव,आंबेडकर नगर,पाईप लाईन कल्याण जिला ठाणे और रवि उर्फ रोहित अनिल मारवे उम्र 21 कल्याण,जिला ठाणे को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया। इनका तीसरा साथीदार अर्जुन शंकर काले के साथ मिलकर कुल 13 चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात उजागर हुई्।

वाकड,चिंचवड,देहूरोड पुलिस स्टेशनों की सीमाओं में चोरी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 175 ग्राम वजन के सोने के गहने,2 मोटरसाइकि,6000 नगद,मोबाइल ऐसा कुल 9,78,000 रुपये का माल बरामद हुआ्। गिरफ्तार आरोपी दिलीप काले के ऊपर ठाणे शहर में सेंधमारी,डकैती की तैयारी व हथियार छीनने के 3 मामले दर्ज है। रवि मारवे पर चोरी व सेंधमारी के 8 गुनाह दर्ज है।

वाकड पुलिस की टीम एक दूसरी घटना में वाहन चोरी करने वाले अज्ञय अनिल काशीद उम्र 24 नि.स्वामी समर्थ लाँड्री पवारनगर थेरगांव को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। इसके पास से चोरी की 13 मोटरसाइकिल जब्त की गई्। यह मौजमस्ती के लिए गाडियों की चोरी किया करता था। इसके विरुद्ध वाकड,सांगवी,चिंचवड,पिंपरी,कोथरुड पुलिस स्टेशनों में अपराध दर्ज है। एक होंडा स्पलेंडर प्लस,एक होंडा अ‍ॅव्हीटर,एक होंडा अ‍ॅक्टीव्हा,एक सुजुकी अ‍ॅसेस ऐसे कुल 13 अलग अलग कंपनियों की गाडियां जब्त हुई्। कुल 5.30,000 कीमत का माल बरामद हुआ्। शेष 4 दोपहिया वाहनों की खोजबीन जारी है।

पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश,अप्पर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले,पुलिस उपआयुक्त(अपराध) सुधीर हिरेमठ,डीसीपी आनंद भोइटे,एसीपी गणेश बिराजदार,वाकड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक डॉ. विवेक मुगलीकर के मार्गदर्शन में संतोष पाटिल-पुलिस निरिक्षक(अपराध) सहायक पुलिस निरिक्षक संतोष पाटिल,सहायक पुलिस निरिक्षक अभिजित जाधव, पुलिस उपनिरिक्षक सिद्धनाथ बाबर, सुरज सुतार,प्रशांत गिलबीले, बिभीषण कन्हेरकर,तात्या शिंदे,बापू धूमाल,बाबाजान इनामदार,नितीन ढोरजे,राजेंद्र मारणे,शाम बाबा,सचिन नरुटे,विजय गंभीरे,विक्रम कुदल,जावेद पठाण,विक्रम जगदाले,नितीन गेंगजे,प्रमोद कदम,कौतेय खराडे व नुतन कोंडे की टीम ने कार्रवाई की।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *