ताज़ा खबरे
Home / pimpri / स्थायी समिति सभापति का चुनाव 5 मार्च और नामांकन 2 मार्च को

स्थायी समिति सभापति का चुनाव 5 मार्च और नामांकन 2 मार्च को

पिंपरी-पिंपरी चिंचवड मनपा स्थायी समिति सभापति का चुनाव का सेडयूल्ड नगरसचिव उल्हास जगताप ने जारी कर दिया है। 2 मार्च (मंगलवार) दोपहर 3 से 5 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन भरेंगे और 5 मार्च को 12 बजे सभापति का चुनाव होगा।

सभापति पद के लिए सत्तारुढ पार्टी भाजपा की ओर से रवि लांडगे और शत्रुघ्न काटे प्रमुख दावेदार है। समिति में कुल 16 सदस्य है जो अपना नया सभापति चुनेंगे। चुनाव बिनविरोध होने की संभावना है। फिलहाल रवि लांडगे के नाम पर सिफारिश भाजपा हाईकमान करेगी ऐसी जोरदार चर्चा छनकर आ रही है। दलीय स्थिति सदस्यों की संख्या देखी जाए तो भाजपा के 10,राकांपा 4,शिवसेना 1, निर्दल 1 सदस्य स्थायी समिमि में है।
रवि लांडगे,नितिन लांडगे,सुरेश भोईर,शत्रुघ्न काटे,शशीकांत कदम,अंबरनाथ कांबले,संतोष कांबले,अभिषेक बारणे,सुवर्णा बुर्डे,भिमाबाई फुगे,भाजपा सलंग्न निर्दल उम्मीदवार निता पाडाले,राकांपा से पोर्णिमा सोनवणे,सुलक्षणा धर,राजू बनसोडे,प्रवीण भालेकर,शिवसेना की मीनल यादव ऐसे कुल 16 सदस्य है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *