ताज़ा खबरे
Home / क्राईम / पिंपरी चिंचवड में कर्फ्यू का उल्लंघन,पुलिस से मिला लाठी का प्रसाद

पिंपरी चिंचवड में कर्फ्यू का उल्लंघन,पुलिस से मिला लाठी का प्रसाद

पिंपरी-पिंपरी चिंचवड में नाइट कर्फ्यू की पहली रात कई लोगों ने उल्लंघन किया। चौक चौक पर कडक नाकाबंदी देखने को मिला। रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक संचारबंदी लागू है। रात 11 बजे के बाद बिना कारण सडकों पर लोग दिखे। ऐसे नियमों को तोडने वालों को पुलिस ने लाठी का प्रसाद दिया। कुछ तो भागने में सफल रहे। सांगवी,वाकड पुलिस सीमा में तगडा बंदोबस्त देखने को मिला।

पुणे,पिंपरी चिंचवड शहर समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से चल रही है। सरकार ने कहीं लॉकडाउन तो कहीं नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है। पुलिस ने लोगों से आवाहन किया है कि संचारबंदी का पालन करें और सहयोग करें। सांगवी पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रंगनाथ उंडे और पुलिस निरिक्षक(अपराध) अजय भोसले ने नागरिकों को समझाने और दोबारा संचारबंदी का उल्लंघन न करने की हिदायत दी। कुछ बाइक सवार बिना कारण बिना मास्क के सडकों पर नजर आए। ऐसे लापरवाह लोगों को लाठी का प्रसाद भी मिला।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *