ताज़ा खबरे
Home / pimpri / रवि लांडगे,शत्रुघ्न काटे समेत 8 नए सदस्यों की स्थायी में एन्ट्री,रवि लांडगे संभावित सभापति

रवि लांडगे,शत्रुघ्न काटे समेत 8 नए सदस्यों की स्थायी में एन्ट्री,रवि लांडगे संभावित सभापति

पिंपरी-पिंपरी चिंचवड मनपा स्थायी समिति में आज भोसरी के युवा नेता और बिनविरोध निर्वाचित नगरसेवक रवि लांडगे,रहाटणी के शत्रुघ्न काटे ससेत स्थायी समिति में 8 नए सदस्यों की नियुक्ति की गई। आठ पुराने सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। महापौर माई ढोरे की अध्यक्षता में महासभा में यह नियुक्ति हुई। भाजपा हाईकमान भोसरी और चिंचवड विधानसभा क्षेत्र से दो दो नगरसेवकों को स्थायी समिति में भेजकर चुनावी वर्ष में अच्छा तालमेल बैठाने की कोशिश की। एक निर्दलीय नगरसेविका नीता पाडाले को स्थायी समिति में जाने का मौका मिला है।

भाजपा कोटे से आज 4 नगरसेवक रवि लांडगे,शत्रुघ्न काटे,नितीन लांडगे,सुरेश भोईर की स्थायी समिति में नियुक्ति हुई। राकांपा कोटे से राजू बनसोडे और प्रवीण भालेकर को न्याय मिला है। जबकि शिवसेना कोटे से मीनल यादव को स्थायी समिति में भेजा गया है। स्थायी समिति में कुल 16 सदस्य है। सभापति संतोष लोंढे के साथ साथ 8 सदस्यों का कार्यकाल का अंतिम दिन 28 फरवरी है। अगला सभापति कौन? इस पर अब खोजबीन और आंकलन का दौर शुरु हो चुका है। एक कहावत है कि दुल्हन वही जो पीया मन भावे..भाजपा हाईकमान ऐसे सभापति की तलाश में है जिसके नाम पर भाजपा के दोनों विधायका महेश लांडगे और लक्ष्मण जगताप के बीच सहमति बन जाए। ऐसे में रवि लांडगे का नाम सबसे ऊपर आ रहा है। रवि लांडगे के नाम पर दोनों विधायकों को कोई आपत्ति नहीं होगी। रवि लांडगे युवा नेता है,2017 के चुनाव में भाजपा टिकट पर बिनविरोध निर्वाचित होकर भाजपा का खाता खोलने का काम किया। उसके बाद चुनाव में भोसरी परिसर के भाजपा उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रचार करके ताकत देने का काम किया। इनकी पृष्ठभूमि शुद्ध भाजपाई वाली है। स्व.अंकुश लांडगे का नाम बडे आदर भाव से लिया जाता है। भोसरी में भाजपा की नींव रखने वाले वे पहले व्यक्ति रहे। रवि लांडगे को स्थायी समिति सभापति बनाकर भाजपा हाईकमान युवाओं में अच्छा संदेश दे सकती है। अगर ऐसा हुआ तो हम कह सकते हैं कि स्थायी समिति का दूल्हा वही जो दोनों विधायकों का मन भावे।

 

स्थायी समिति से आउट हुए सदस्यों के नाम-
भाजपा-संतोष लोंढे,आरती चौंधे,शीतल शिंदे,राजेंद्र लांडगे
राकांपा-पंकज भालेकर,मयूर कलाटे
शिवसेना-राहुल कलाटे,
निर्दल- झामाबाई बारणे

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *