ताज़ा खबरे
Home / क्राईम / डकैती डालने आए शातिर बदमाश गिरफ्तार,30 लाख का माल जब्त

डकैती डालने आए शातिर बदमाश गिरफ्तार,30 लाख का माल जब्त

5 कार,4 मोटरसाइकिल,17 तोला सोना,1 किलो चांदी,3 टीवी,30 लाख नगदी बरामद

पिंपरी-हडपसर से भोसरी में डकैती डालने आए दो सगे भाईयों का पीछा करके पिंपरी चिंचवड अपराध शाखा के डकैत विरोधी दस्ता ने गिरफ्तार किया। इनके पास से 5 कार,4 मोटरसाइकिल,17 तोला सोना,1 किलो चांदी,3 टीवी,30 लाख नगदी बरामद की गई। इस मामले में सुरजितसिंग राजपालसिंग टाक उम्र 32 और जीतसिंग राजपालसिंग टाक उम्र 26 दोनों निवासी बिराजदारनगर हडपसर को गिरफ्तार किया गया। ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने दी।
आपको बताते चलें कि जब से पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश पिंपरी चिंचवड शहर में पदभार संभाला तब से क्राइम का ग्राफ गिरा है। अपराधियों की कमर टूटी है। अवैध धंधे बंद हो चुके है। पिंपरी चिंचवड पुलिस विभाग जहां सुस्त हो गया था। वहीं आयुक्त कृष्ण प्रकाश के आने के बाद गतिशील हो गया है। हर दिन कार्रवाई हो रही है। शहर की जनता आयुक्त के कार्यक्षमता को देखकर काफी खुश है। कहती है कि काफी दिनों के बाद ऐसा तेजतर्रार,ईमानदार,स्वच्छ छवि वाला पुलिस कमिश्‍नर शहर को मिला। कमिश्‍नर हो तो ऐसा।
आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने आगे बताया कि पुलिस उपनिरिक्षक मंगेश भांगे को पेट्रोलिंग करते समय गुप्त जानकारी मिली कि हडपसर से भोसरी परिसर के इंद्रायणीनगर में डकैती डालने के लिए एक टोली आने वाली है। डकैत विरोधी दस्ता ने 3 टीम बनाकर जाल बिछाया। एक कार परिसर में पहुंची उसमें 5 लोग सवार थे। लेकिन तीन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। लेकिन पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफतार करने में सफल रही। दोनों सगे भाई बताए जा रहे है। कार से डकैती डालने का साहित्य 2 बोअर,कटर,2 लोहे के स्क्रू ड्रायवर,2 कोयता,2 कटावणी,1 सूती डोरी,1 मारुति कार बरामद हुआ।
सुरजितसिंग राजपालसिंग टाक के उपर 25 अपराध दर्ज है और जितसिंग राजपालसिंग टाक के उपर 23 अपराध विभिन्न थानों में दर्ज है। चोरी करने के लिए चोरी की कार और मोटरसाइकिल का एक साथ इस्तेमाल किया करते थे। कार को चोरी के ठिकाना से 10-20 किमी दूर पार्क करते थे और दोपहिया वाहन से जाकर चोरी करके फिर रास्ते में कार से फरार हो जाते थे। चोरी की एक तावेरा कार,2 अल्टो, 1 स्विफ्ट, 1 बजाज डिस्कवर,1 होंडा अ‍ॅक्टीवा मोपेड ऐसा कुल 4 दोपहिया वाहन चुराने का मामला उजागर हुआ। इनके पास से 170 ग्राम सोने के गहने, 1 किलो चांदी,नगदी, 3 टीवी, घर में सेंधमारी व डकैती डालने का साहित्य बरामद किया गया। कुल 30 लाख 600 रुपये का माल बरामद किया गया। पुणे शहर,पुणे ग्रामीण,पिंपरी चिंचवड शहर आदि परिसर में अब तक चोरी,डकैती डालने का काम किया। देहूरोड,म्हालुंगे,पिंपरी,भोसरी,चिंचवड,सांगवी,निगडी,चिखली,दिघी,वाकड,बंडगार्डन,खडकी पुलिस थानों में अपराध विभिन्न धाराओं में दर्ज है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि ऐसे मामले ज्यादा संगीन अपराधों में न आने के कारण आसानी से जमानत पर रिहा हो जाते है फिर अपने चोरी डकैती के धंधे में लग जाते है।
पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश,अप्पर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले,पुलिस उपायुक्त सुधीर हिरेमठ,सहा.पुलिस आयुक्त प्रेरणा कट्टे,सहा.पुलिस आयुक्त राजाराम पाटिल के मार्गदर्शन में डकैत विरोधी पथक के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक उत्तम तांगडे,पुलिस उपनिरिक्षक मंगेश भांगे, पुलिस कर्मचारी महेश खांडे, राजेंद्र शिंदे,उमेश पुलगम,राहुल खारगे,विक्रांत गायकवाड,नितीन लोखंडे,आशीष बनकर,सागर,शेडगे,प्रविण माने, राजेश कौशल्य,गणेश कोकणे,संतोष सपकाल,औदुंबर रोंगे,तांत्रिक विश्‍लेषन विभाग के राजेंद्र शेटे व नागेश माली का पथक ने कार्रवाई की।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *