ताज़ा खबरे
Home / क्राईम / हथियार बिक्री गिरोहबाजों का येरवडा जेल कनेक्शन,12 गिरफ्तार,24 पिस्टल जब्त

हथियार बिक्री गिरोहबाजों का येरवडा जेल कनेक्शन,12 गिरफ्तार,24 पिस्टल जब्त

पिंपरी-पुणे के येरवडा जेल में बंद शातिर बदमाश के संपर्क में रहकर पिंपरी चिंचवड शहर के गुंडों को पिस्टल बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश भोसरी पुलिस ने किया। 12 गुंडों को पिस्टल बेचने के अपराध में दबोचा गया। उनके पास से 24 पिस्टल,38 जिंदा कारतुस बरामद किया गया। हथियार बेचने वाले सौदागरों का येरवडा जेल,मध्यप्रदेश,यूपी से कनेक्शन था। दोनों राज्यों से पिस्टल लाकर पुणे,पिंपरी चिंचवड शहर में बेचने का काम किया करते थे। ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने दी। इस अवसर पर अप्पर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले,पुलिस उपायुक्त(अपराध)सुधीर हिरेमठ उपस्थित थे।

आरोपी बबलूसिंग उर्फ रॉनी अत्तरसिंग बरनाला (नि. मध्यप्रदेश), कालू उर्फ सुशील मांगीलाल पावरा (नि. मध्यप्रदेश),रुपेश उर्फ संतोष सुरेश पाटील (धुले),उमेश अरूण रायरीकर (बहुली,हवेली),बंटी उर्फ अक्षय राजू शेलके (मुंडवा),धीरज अनिल ढगारे (हडपसर),दत्ता उर्फ महाराज सोनबा मरगळे (पेरणे फाटा,दौड),मॅण्टि संजय बोथ उर्फ वाल्मिकी (पिंपरी),यश उर्फ बबलू मारुती दिसले (बोपखेल),अमित बालासाहेब दगडे (बावधन),राहुल गुलाब वाल्हेकर (भोर) और संदीप आनंता भुंडे (बावधन) को गिरफ्तार किया गया है। कडी पूछताछ में इनके कनेक्शन का राज उजागर हुआ।शातिर बदमाश सुपेश पाटिल भोसरी परिसर में पिस्टल बिक्री करने के लिए आया था। इसी समय भोसरी पुलिस ने पकडा। इसके विरुद्ध हत्या,हत्या का प्रयास,डकैती,जबरी चोरी,ऑर्म एक्ट आदि संगीन अपराध दर्ज है। इसके पास से 4 पिस्टल 4 कारतुस पुलिस को मिला। पिस्टल मध्यप्रदेश से लाने की बात कबूल की है। रॉनी और कालू मुख्य डीलर होने की बात भी बतायी। येरवडा जेल में दोनों की जान पहचान हुई थी। सोशल मीडिया पर पिस्टल की डिमांड आने पर पिस्टल बिक्री का गोरखधंधा किया जाता था।भोसर परिसर के कुख्यात अपराधी राहुल वाल्हेकर पर हत्या के दो मामले दर्ज है। बावधान परिसर के अपराधी अमित दगडे पर फायरिंग करने का अपराध दर्ज है। हडपसर परिसर के गिरोहबाज धीरज ढगारे से एक पिस्टल जब्त की गई।

भोसरी पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी उस समय पुलिस कर्मचारी गणेश सावंत और सुमित देवकर को एक अपराधी की जानकारी मिली। रुपेश पाटिल को पकडा तो उसके पास से 4 पिस्टल,4 कारतूस मिला। कडी पूछताछ के बाद कुछ और चौंकाने वाली जानकारी मिली जिसका तार मध्यप्रदेश,यूपी और पुणे के येरवडा जेल से जुडा था। सहायक निरिक्षक सिद्धेश्वर कैलासे और उनका एक दल मध्यप्रदेश गया। एक जंगल से पिस्टल बेचने का मुख्य डीलर रॉनी को कब्जे में लिया गया। भोसरी पुलिस ने अलग अलग ठिकानों पर कार्रवाई करके 12 लाख कीमत की 24 पिस्टल और 38 जिंदा कारतूस को जब्त की। मुलशी पॅटर्न से अपराध करने वाले उमेश रायकर,राहुल वाल्हेकर,धीरज ढगारे को गिरफ्तार किया। येरवडा जेल में बंद अपराधी से संपर्क करके यूपी में तैयार हो रही पिस्टल जलगांव के रास्ते पुणे,पिंपरी चिंचवड शहर में बेची जाती थी।
पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश,अप्पर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले,पुलिस उपआयुक्त(अपराध) सुधीर हिरेमठ के मार्गदर्शन में भोसरी पुलिस थाने के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक शंकर अवताडे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक कैलासे,अंमलदार गणेश हिंगे,समीर रासकर,गणेश सावंत,सुमित देवकर,विनोद वीर,संतोष महाडिक,आशिष गोपी की टीम ने शानदार कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *