ताज़ा खबरे
Home / आरोग्य / आइसक्रीम कोरोना पॉजिटिव,प्रशासन के उड़े होश

आइसक्रीम कोरोना पॉजिटिव,प्रशासन के उड़े होश

बीजिंग-यह सुनकर आपको हैरानी होगी लेकिन यह सच है कि आइसक्रीम कोरोना पॉजिटिव पायी गई है। कोरोना के जन्मदाता चीन से यह खबर आई है। इसके बाद प्रशासन के होड उड गए।यह खबर पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है।चीन के तियानजिन इलाके में तैयार की गई आइसक्रीम के तीन सैंपल कोरोना संक्रमित मिले।
एक फूड कंपनी को 4836 आइसक्रीम के बॉक्स संक्रमित होने की जानकारी मिली थी। इसमें से 2089 बॉक्स स्टोरेज में सील कर दिए गए। केवल 1812 बॉक्स को दूसरे राज्यों मेम भेजा गया। वहां से 935 पैकेट स्थानीय बाजार में पहुंच गए है।
इसमें केवल 65 पैकेट बिके है। कंपनी के 1662 कर्मचारियों को सेल्फ आइसोलेशन में जाने का आदेश दिया गया। दुकानदारों और खरीददारों को खोजबीन की जा रही है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
विशेषज्ञों ने आइसक्रीम में कोरोना वायरस के पैदा होने की पुष्टि कर रहे है। कोल्ड टेंपरेचर पर रखने से वायरस जीवित रहने की संभावना है। कभी कभी फैक्ट्री में हाइजीन का ध्यान न रखने से ऐसे वायरस का जन्म होना संभावित है। डॉ. स्टीफेन ग्रिफिन का मानना है कि आइसक्रीम का पॉजिटिव टेस्ट इंसान के संपर्क के कारण एक बारगी हो सकता है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *