ताज़ा खबरे
Home / क्राईम / घरेलू गैस चोरी, बिक्री का गिरोह गिरफ्तार,77 लाख का माल जब्त

घरेलू गैस चोरी, बिक्री का गिरोह गिरफ्तार,77 लाख का माल जब्त

सामाजिक सुरक्षा पथक की बडी कार्रवाई
पिंपरी-पिंपरी चिंचवड शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत कार्यरत सामाजिक सुरक्षा पथक ने आज बडी कार्रवाई करते हुए घरेलु गैस सिलेंडर चोरी करने और बेचने के गोरखधंधे में शामिल 19 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से कुल 77 लाख 40 हजार रुपये का माल जब्त हुआ है।
सामाजिक सुरक्षा पथक के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक विठ्ठल कुबडे ने बताया कि पहली कार्रवाई चिंबली,खेड में की गई। दुकान मालिक भगवान खोडे शिंदे उम्र 42 नि.चिंबली,टेम्पो चालक सतीश परबत उम्र 35 नि.चिंबली चौक,खेड,स्वयंभु गैसे मालिक रविंद्र सातकर के विरुद्ध आलंदी में अपराध दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी घरेलु गैस चोरी करके सिलेंडर में भरकर बेचने का कालाबाजारी करते है। सामाजिक सुरक्षा पथक ने जाल बिछाकर आरोपियों को धरदबोचा। इनसे 7 हजार नगद,7 लाख 10 हजार कीमत की टेम्पो,4 लाख 55 हजार की रिक्त गैस सिलेंडर ऐसे कुल 11 लाख 72 हजार का माल जब्त किया। आगे की जांच आलंदी पुलिस कर रही है।


पथक ने दूसरी कार्रवाई आज सोमवार को दोपहर 1.45 बजे इंदोरी टोलनाका येलवाडी के पास की। इस प्रकरण में रुपेश रामदुलार गौड उम्र 25 चेंबुर मुंबई,मुख्य वितरक दिनेश कुमार विष्णोई उम्र 30 येलवाडी देहू,मूलगांव जोधपुर राजस्थान समेत इनके 15 साथीदारों को म्हालुंगे पुलिस चौकी में अपराध दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। आरोपी एचपी कंपनी के कॅप्सूल में गैस भरकर चोरी करके कालाबाजारी किया करते थे। येलवाडी परिसर में जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 60 लाख 96 हजार रुपये कीमत की भरी कॅप्सूल गैस टैंकर,25 लाख,27 लाख 85 हजार कीमत की एक टेम्पो,महिंद्रा पिकअ‍ॅप,दो बोलोरो पिकअप,चार अ‍ॅपे,दो छोटे हाथी व वैगनार ऐसे कुल 10 वाहन,3 लाख 15 हजार रुपये कीमत के 184 रिक्त गैस टंकी,1 लाख 16 हजार 30 रुपये नगदी,1 लाख 88 हजार 700 रुपये के 18 मोबाईल,12 हजार 135 रुपये कीमत के इलेक्ट्रिक वजन काटा,पाईप कनेक्टर ऐसा कुल मिलाकर 65 लाख 68 हजार रुपये का माल जब्त किया।


पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश,अप्पर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले,पुलिस उपआयुक्त(अपराध) सुधीर हिरेमठ,सहायक पुलिस आयुक्त प्रेरणा कट्टे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक विठ्ठल कुबडे,सहायक पुलिस निरिक्षक निलेश वाघमारे,सहायक पुलिस निरिक्षक डॉ.अशोक डोंगरे,पुलिस उपनिरिक्षक धैर्यशील सोलंके,वैष्णवी गावडे,संगिता जाधव,सोनाली माने,योगिनी कचरे,तलेगांव एमआयडीसी पुलिस थाने के प्रशांत शोराटे,सचिन नागरे,होमगार्ड मयुर ढोरे की टीम ने कार्रवाई की।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *