ताज़ा खबरे
Home / pimpri / शहर में वाहन चोरी पर लगाम, 25 मोटर साइकिल बरामद, भोसरी पुलिस का कमाल

शहर में वाहन चोरी पर लगाम, 25 मोटर साइकिल बरामद, भोसरी पुलिस का कमाल

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढ रही थी। कई थानों में वाहन चोरी होने की शिकायतें दर्ज हो रही थी। पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने सभी पुलिस थानों को वाहन चोरों को पकडने के लिए एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत भोसरी पुलिस ने अथक परिश्रम के बाद चोरी हुई 25 मोटर साइकिल बरामद करके कमाल कर दिखाया। जब्त मोटर साइकिल की कीमत 10 लाख 55 हजार रुपये है। साथ ही वाहन चोरी के 17 अपराधों का पर्दाफाश हुआ है। ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने दी।
एमआयडीसी पुलिस थाने में प्रसाद सोपान वायकर उम्र 40 आलंदी दिघी ने 80 हजार रुपये कीमत की बुलेट चोरी की फरियाद दी थ। विशाल प्रकाश महाजन उम्र 23 दिघी भोसरी ने 35 हजार की हिरो होंडा गाडी चोरी की फरियाद दी थी। संदीप बाबासाहेब कोरटे उम्र 32 संततुकारामनगर ने होंडा फैशन गाडी आलंदी रोड भोसरी से चोरी होने की शिकायत दजर करायी थी। पिंपरी पुलिस थाने में सिद्धेश्‍वर माली 33 थेरगांव,प्रेमनाथ वैजनाथ सोनटके उम्र 26 गांधीनगर पिंपरी ने वाहन चोरी होने के फरियाद दर्ज करवायी थी।सांगवी पुलिस थाने में दो वाहन चोरी हरीलाल मोहनलाल सपारिया उम्र 55 जुनी सांगवी और आकाश कुमार कदम उम्र 24 पिंपले गुरव ने फरियाद दी है।

भोसरी पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक शंकर आवताडे ने सहायक पुलिस निरिक्षक सिद्धेश्‍वर कैलासे व पुलिस उपनिरिक्षक महेंद्र गाढवे की एक जांच पथक टीम तैयार की।पुलिस उपनिरिक्षक महेंद्र गाढवे के नेतृत्व में टीम वाहन चोरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस सिपाही चेतन सालवे को गुप्तचरों ने जानकारी दी उस आधार पर जाल बिछाया गया और आरोपी अजित अमृता साबले उम्र 25 अकोलो,अहमदनगर और उसके तीन नाबालिग साथीदारों को गिरफ्तार किया गया। कडी पूछताछ में चोरी की गाडियों का राज खोला अहमदनगर ग्रामीन और नासिक ग्रामीण परिसर से चुराए 18 महंगी मोटरसाइकिल जब्त किया। साथ ही 11 गाडियां अकोला अहमदनगर परिसर में रखे थे वहां से पुलिस ने बरामद किया। इसी तरह भोसरी पुलिस स्टेशन में 4,सांगवी 2,चाकण 2,चिखली 1,विश्रांतवाडी 1,खडक 2,नारायणगांव 2,आलेफाटा 1,आकोला 2,संगमनेर 1,राजुर 1,घोटी नासिक 1,कोथरुड 1,राजुर अहमदनगर 1, अन्य 2 गाडियां ऐसा कुल मिलाकर 25 मोटरसाइकिल जिसकी कीमत 10 लाख 55 हजार रुपये है जब्त किया गया इस प्रकरण में 25 अपराधों का पर्दाफाश हुआ है।

पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश,अप्पर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले,डीसीपी-1 इंचक इप्पर,एसीपी-1 डॉ.सागर कवडे,भोसरी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक शंकर आवताडे,वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक(अपराध) जितेंद्र कदम के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरिक्षक सिद्धेश्‍वर कैलासे,पुलिस उपनिरिक्षक महेंद्र गाढवे, पुलिस उपनिरिक्षक नामदेव तलावडे,हवालदार चंद्रकांत तिटकरे,अजय डगले,गणेश हिंगे,बालासाहेब विधाते,सागर जाधव,सागर भोसले,चेतन सालवे,अशोक ताथवडे,संतोष महाडीक,समीर रासकर,आशिष गोपी,सुमित देवकर गणेश सावंत की टीम ने कार्रवाई की।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *