ताज़ा खबरे
Home / pimpri / आलंदी में अवैध गांजा,शराब की बिक्री,महिला रंगेहाथ गिरफ्तार

आलंदी में अवैध गांजा,शराब की बिक्री,महिला रंगेहाथ गिरफ्तार

आलंदी- तीर्थ क्षेत्र आलंदी में अवैध गांजा और देशी विदेशी शराब की बिक्री करने वाली महिला को सामाजिक सुरक्षा पथक की टीम ने गिरप्तार किया। उसके पास से कुल 5 लाख 33 हजार का माल जब्त किया गया। महिला के विरुद्ध आलंदी पुलिस में अपराध दर्ज हुआ है। ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में पुलिस आयुक्त श्री कृष्ण प्रकाश ने दी है।
पुलिस आयुक्त के आदेशानुनसार सामाजिक सुरक्षा पथक अवैध धंधों को नष्ट करने के अभियान में जुटी है। गुप्तचरों से खबर मिली कि आलंदी परिसर में एक महिला अंबिका गरुड नि.घंडरे आली आलंदी गांजा और शराब खुलेआम बेच रही है। पुलिस ने दो टीम गठित की और जाल बिछाकर महिला को माल समेत रंगेहाथ पकडने में कामयाब रही। पुलिस ने 4,03,904 रुपये कीमत का गांजा, 1,12,900 रुपये नगदी,12,7,42 रुपये कीमत की देशी विदेशी शराब ऐसा कुल मिलाकर 5,33,046 रुपये का माल जब्त किया।
पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश,अप्पर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले,पुलिस उपा आयुक्त सुधीर हिरेमठ,सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती प्रेरणा कट्टे,के मार्गदर्शन में सामाजिक सुरक्षा पथक के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक विठ्ठल कुबडे,सहायक पुुलिस निरिक्षक निलेश वाघमारे,सहायक पुलिस निरिक्षक डॉ.अशोक डोंगरे,संदीप गवारी,दिपक साबले,अनिल महाजन,वैष्णवी गावडे,संगीता जाधव,योगेश तिडके आदि की टीम ने कार्रवाई की।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *