ताज़ा खबरे
Home / pimpri / किसान समर्थन में,अन्ना हजारे अनशन पर बैठे

किसान समर्थन में,अन्ना हजारे अनशन पर बैठे

पुणे-किसानों आंदोलन और आज भारत बंद के समर्थन में देश के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अहमदनगर जिले में अपने गांव राणेगणसिद्धि में अनशन पर बैठे है। लोगों से अपील की है कि कृष्ि कानून बिल के खिलाफ प्रदर्शन करे। हजारे ने कहा आंदोलन होने चाहिए ताकि सरकार पर दबाव बने और किसान हित में सरकार कदम उठाए।

हजारे ने कहा अपने अधिकारों की लडाई लडने के लिए देश के किसानों को सडकों पर उतरना होगा। बिना कोई हिंसा के आंदोलन,प्रदर्शन से सरकार पर दबाब बनाना चाहिए। एक वीडियो संदेश में हजारे ने ऐसा कहा। आंदोलन की दी चेतावनी
अन्ना हजारे ने कहा,मैंने पहले भी इस मुद्दे का समर्थन किया है और आगे भी करता रहूंगा। हजारे ने कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) को स्वायत्तता देने और एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने सरकार को सीएसीपी को स्वायत्तता नहीं देने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें ना लागू करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा,सरकार सिर्फ आश्वासन देती है, कभी मांगें पूरी नहीं करती।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *