ताज़ा खबरे
Home / pimpri / 20 करोड के ड्रग्स का गुजरात कनेक्शन,बडोदरा से 6 गिरफ्तार

20 करोड के ड्रग्स का गुजरात कनेक्शन,बडोदरा से 6 गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश का खुलासा,अमली पदार्थ विभाग औत हिंजवडी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड पुलिस ने दो महिने पहले चाकण से 20 करोड का मेफेड्रोन डग्स को पकडा था। जिसमें 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। उसका कनेक्शन गुजरात से जुडा है। मेफेड्रोन प्रकरण में आज पकडे गए 6 आरोपियों ने इसका खुलासा किया। अमली पदार्थ और हिंजवडी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 6 आरोपियों को गुजरात से पकडा गया। ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने दी।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह मामला एक अंतर्राज्यीय है। आरोपी रांजनगांव की तरह गुजरात में भी केमिकल कंपनी शुरु करने वाले थे। गुजरात के अंकलेश्‍वर में केमिकल फैक्टरी लगाने वाले थे। मुख्य आरोपी अफजल और पलांडे दोनों बडी रकम निवेश की थी। अरविंदकुमार मेफेड्रोन ड्रग्स बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण देने के बदले 35 लाख रुपये एडवांस लिया था। ड्रग्स को मुंबई,पुणे,नासिक जैसे बडे शहरों में किसे बेचा गया इस दिशा में पुलिस छानबीन कर रही है। गिरफ्तार आरोपी परशुराम जोगल,मंदार भोसले,राम मनोहर,अरविन्द कुमार प्रकाशचंद लोहरे,मनोज पलांडे और अफजल हुसैन को गुजरात के बडोदरा से गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध विभिन्न थानों में गंभीर मामलों के गुनाज दर्ज है। ड्रग्स माफियाओं का कनेक्शन बॉलिवुड से होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसा कृष्ण प्रकाश ने बताया।

यह कर्रवाई पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश,अप्पर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले,पुलिस आयुक्त सुधीर हिरेमठ,सहाय्यक पुलिस आयुक्त राजराम पाटिल,प्रेरणा कट्टे,इनके मार्गदर्शन में नारकोटिक्स विभाग के श्रीराम पोल,हिंजवडी पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक बालकृष्ण सावंत,सहाय्यक पुलिस निरीक्षक राम गोमारे की टीम ने की।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *