ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / यूपी गेट पर महापंचायत आज, किसानों के 17 संगठन शामिल होंगे

यूपी गेट पर महापंचायत आज, किसानों के 17 संगठन शामिल होंगे

नई दिल्ली-भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में यूपी गेट बॉर्डर पर गुरुवार सुबह 11 बजे महापंचायत होगी। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों के 17 संगठन के किसान शामिल होंगे। केरल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिले से किसान यूपी गेट पर पहुंच रहे ह््ैं।

बुधवार शाम तक किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। गुरुवार सुबह महापंचायत में अधिक संख्या में किसानों के पहुंचने की बात कही जा रही है। बुधवार को पूरे दिन धरना स्थल पर समूहों में किसान महापंचायत को लेकर चर्चा करते नजर आए्। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि महापंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। अगर सरकार मांगों को नहीं मानती है तो आगे की रणनीति की तैयारी की जाएगी।

टिकैत सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे सिंघु बॉर्डर के लिए कार से रवाना हो गए्। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों की समस्यों पर बातचीत के लिए जा रहे ह््ैं। वहां के किसानों से पूरे मामले को लेकर वार्ता करेंगे।

बैरिकेड भी तोड़ा
रोजाना की तरफ बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे किसानों का एक समूह बॉर्डर पर बैरिकेड पर पहुंचा और हंगामा करते हुए बैरिकेड को तोड़ दिया। इस दौरान बैरिकेड पर मौजूद सुरक्षा बलों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। किसान वापस धरना स्थल पर आकर बैठ गए्। पूरे दिन रुक-रुक कर किसान बैरिकेड के पास पहुंचकर नारेबाजी करते रहे। वहीं, धरना स्थल पर बैठे किसानों के लिए कई संगठनों की ओर से खाने पीने की व्यवस्था की गई है। लंगर चल रहा था। वहीं कई संगठन के लोग गाड़ियों से भी खाना पहुंचा रहे थे।

महिलाओं व बच्चों से बातचीत
दादा जी पिछले चार दिनों से धरना स्थल पर हैं, आज मैं भी फूफा जी के साथ धरने में शामिल होने के लिए आया हू्ं। सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए्। – यश, उम्र चार साल

परिवार के साथ किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए आई हू्ं। किसानों की मांगे पूरी होनी चाहिए्। सभी किसान एक साथ मिलकर अपनी मांग कर रहे ह््ैं। – हनी, उम्र छह साल

नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन में शामिल हू्ं। जब तक सरकार यह किसान विरोधी कानून वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन करते रहेंगे। – बबली सिंह, हापुड़

सरकार ने किसानों के मर्जी के बिना यह कानून बनाया है। किसी भी किसान संगठन की इस पर सहमति नहीं है। फिर सरकार इस कानून को रद्द क्यों नहीं करती है। – नीलम त्यागी, हापुड़

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *