ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / देवेंद्र फडणवीस बोले- ये बाला साहेब ठाकरे की पार्टी नहीं है

देवेंद्र फडणवीस बोले- ये बाला साहेब ठाकरे की पार्टी नहीं है

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने नागपुर में कहा कि शिवसेना मछद्म धर्मनिरपेक्षफ बन गई है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पार्टी के सांसद संजय राउत को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए.

नागपुर: शिवसेना के एक नेता द्वारा मुस्लिम बच्चों के लिए मअज़ानफ दिए जाने संबंधी प्रतियोगिता के सुझाव के बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को शिवसेना पर पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे की हिंदुत्व की विचारधारा को मनकारनेफ का आरोप लगाया. फडणवीस ने कहा कि शिवसेना मवोट बैंक की राजनीतिफ कर रही है.

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने नागपुर में कहा कि शिवसेना मछद्म धर्मनिरपेक्षफ बन गई है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पार्टी के सांसद संजय राउत को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए.

शिवसेना मुंबई-साउथ विभाग प्रमुख पांडुरंग सकपाल ने हाल ही में एक उर्दू न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में मअज़ानफ और मआरतीफ को जोड़ते हुए मुस्लिम बच्चों के लिए मअज़ानफ दिए जाने संबंधी प्रतियोगिता का सुझाव दिया था.

फडणवीस ने कहा, यह हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना नहीं है. वह इस मुद्दे पर हमेशा लड़े और शिवेसना बाला साहेब के मसामनाफ (पार्टी का मुखपत्र) में लिखे उनके लेख एवं बयानों से बिल्कुल उलट कार्य कर रही है.

एक सवाल पर उन्होंने कहा, हमने मुसलामनों को कभी वोट बैंक की तरह नहीं लिया और हम तुष्टिकरण की नीति नहीं चाहते. मुसलमान भी सबका साथ, सबका विकास का हिस्सा हैं.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *