पुणे-कोरोना वैक्सीन के निर्माण पर हो रही प्रगति की समीक्षा करने पीएम मोदी 28 नवंबर शनिवार के दिन पुणे की सीरम इंस्टिीयूट ऑफ इंडिया में आ रहे है। प्रधानमंत्री के पुणे दौरे की पुष्ठि विभागीय आयुक्त सौरव राव ने की है। लेकिन मिनट दर मिनट के कार्यक्रमों का आज भी इंतजार है ऐसा भी कहा। कोरोना काल में वैक्सीन निर्माण के काम पर जारी प्रगति की समीक्षा के लिए पीएम संस्थान के दौरे पर जाएंगे। कोविड-19 के टीके के लिये एसआईआई ने वैश्विक दवा निर्माता एस्ट्राजेनका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की है। प्रधानमंत्री के साथ 100 देशों के राजदूत भी सीरम संस्थान में आ रहे है।
आपको बताते चलें कि डीजीसीआई ने पूर्व नैदानिक जांच,परीक्षण और विश्लेषण के लिये सात कंपनियों को कोविड-19 टीके के निर्माण की इजाजत दी है। इनमें से दो एसआईआई और जेन्नोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स ह््ैं।ऑक्सफर्ड वैक्सीन के ट्रायल में चूक बनी वरदान, लेकिन एक्सपर्ट्स के मन में बैठ गया है शक।ऑक्सफर्ड कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठने लगे ह््ैं। एस्ट्राजेनेका ने इसी हफ्ते दावा किया था कि वैक्सीन 90% तक असरदार है। हालांकि कंपनी ने अब मान लिया है कि कुछ लोगों पर दी गई वैक्सीन की डोज में गलती हुई थी। इससे वैक्सीन के एफेकसी (प्रभावोत्पादकता) डेटा पर सवाल खड़े हो गए ह््ैं। अब एक्सपर्टस पूछ रहे हैं क्या ऐडिशनल टेस्टिंग में यह डेटा बरकरार रहेगा या यह और कम होगा।