ताज़ा खबरे
Home / pimpri / शहर के घाटों पर छठपूजा की अनुमति नहीं,आयोजकों में छायी मायूसी

शहर के घाटों पर छठपूजा की अनुमति नहीं,आयोजकों में छायी मायूसी

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड उद्योगनगरी के सभी नदी घाटों पर छठपूजा मनाने पर गाइडलाइन जारी की है। जिसमें कहा गया है कि नदी घाटों,सार्वजनिक स्थलों पर छठपूजा मनाने पर रोक लगाई गई। है। अगर किसी को निजी स्थलों पर छठपूजा मनाने की अनुमति चाहिए तो वो पालिका प्रशासन के संबंधित विभाग से संपर्क करें। छठपूजा घरों में मनाएं,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। ऐसी अपील पालिका आयुक्त श्रावण हर्डीकर ने छठव्रति भक्तों से की है।
छठपूजा पर पिंपरी चिंचवड मनपा प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन इस प्रकार है-
1) कोरोना महामारी का ध्यान में रखते हुए पालिका प्रशासन ने छठपूजा की घाटों व सार्वजनिक स्थलों पर अनुमति नहीं दी है। छठपूजा कार्यक्रमों के लिए नदी घाट पर भीड न होने पाए,पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान दें।
2) छठपूजा भक्त घरों में छठपूजा मनाएं, घरों और निजी स्थलों पर छठपूजा मनाते समय आयोजक सामाजिक दूरी का पालन करें।
3) कोविड-19 से संबंधित महत्वपूर्ण सावधानियां,संबंधित नियमों का पालन करने के लिए मनपा के सभी क्षेत्रिय कार्यालय प्रमुख,सहायक आयुक्त,क्षेत्रिय अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र सीमा में लोगों का जनजागृति करें। मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग,सार्वजनिक जगहों पर थूंकना,बिना अनुमति कार्यक्रमों का आयोजन करने जैसे नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
4) इसके पूर्व जो अनुमति,मार्गदर्शक सुझाव आदेश जारी किए गए थे वह अगले गाइडलाइन आने तक जारी रहेंगे।
ऐसी जानकारी आज पालिका के अतिरिक्त आयुक्त संतोष पाटिल ने एक विज्ञाप्ति में दी है।

विश्व श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालबाबू गुप्ता ने शासन-प्रशासन की गाइडलाइन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम गाइडलाइन का स्वागत करते है। गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन होगा। सभी छठव्रती भक्तों से अपील करते हैं कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पालिका प्रशासन ने जो निर्णय लिया है उस पर अमल करते हुए घरों में छठपूजा मनाएं।सोशल डिस्टेंसिंग का पाल करें। गाइडलाइन का पालन करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। छठ मइया सबकी मनोकामना पूरी करें,सबका कल्याण हो।

छठपूजा पर गाइडलाइन देरी से आना छठपूजा के प्रति उदासीनता दिखाता है। गाइडलाइन का देरी से आना भक्तों में यह आस जगा रहा था कि निर्णय साकारात्मक,सुखदायी आएगा व छठपूजा की अनुमति मिलेगी। यदि छठपूजा की अनुमति नहीं देना था तो गाइडलाइन में विलंब क्यों हुआ? चुंकि अन्य धार्मिक पर्व पर गाइडलाइन वक्त से पहले जारी हुआ है। इस बात को लेकर भक्तों में मायूसी,निराशा,अंसतोष व्याप्त है। शहर के लगभग सभी घाटों पर छठपूजा की तैयारी की जा चुकी थी। घाटों पर गंदगी,कचरे और कीचड का अंबार लगा था छठपूजा आयोजकों ने मिलकर घाटों की साफसफाई की और स्वच्छ करके चकाचक कर दिया है। प्रशासन से निवेदन है कि घाटों को हमेशा पूजा एवं पर्यटन योग्य बनाए रखा जाए। ताकि उसका धार्मिक महत्व एवं पर्यटकों की अस्था,विश्वास बना रहे। छठपूजा प्राकृतिक की गोद में होने वाली लोकआस्था का महापर्व है। ऐसे में नदियों का नाला बनना शासन-प्रशासन के बडे बडे दावों की पोल खोलता है। छठपूजा की अनुमति भले ही न मिली हो लेकिन इसी बहाने नदी घाटों की स्वच्छता,साफ सफाई होने से भक्तों में संतोष है।

भोसरी के भाजपा विधायक महेश लांडगे ने छठपूजा पर्व पर सभी छठव्रतियों को शुभकामनाएं देते हुए शहरवासियों के आरोग्य की कामना की। अपनी धार्मिक व सांस्कृतिक से जुडे त्योहारों को अवश्य मनाएं लेकिन कोरोना संकट में सावधानी बरतना जरुरी है। छठपूजा मनाने को लेकर जो भी सहयोग आवश्यक होगा उसे हरसंभव पूरा किया जाएगा। साथ ही लोगों से अपील की है कि विश्व श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालबाबू गुप्ता ने जो छठव्रती भक्तों से अपील की है और सुझाव दिए हैं उसका पालन करें। कोरोेना की दूसरी लहर शुरु होने की संभावन है। इसलिए हमें अधिक सावधान रहने की जरुरत है।

चिंचवड के गणपति विसर्जन घाट पर हनुमान मित्र मंडल की ओर से छठपूजा भव्य कार्यक्रम का किया गया था। लेकिन शासन-प्रशासन की गाइडलाइन आने के बाद अनुमति नहीं मिली। इस पर आयोजक विजय गुप्ता ने पालिका प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह निर्णय निराशाजनक है। छठव्रती भक्तों के आशा के विपरित है। विलंब से निर्णय देना पालिका प्रशासन का उत्तर भारतीयों के प्रति दोयम भाव को दर्शाता है। छठव्रतियों से निवेदन है कि पालिका के आदेशों का पालन करें एवं छठपूजा विधि विधान द्धारा घर पर ही मनाएं।

भोसरी घाट पर हर वर्ष मनाए जाने वाला छठपूजा पर्व पर अनुमति न मिलने पर आयोजक नेताजी सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि शासन के इस निर्णय का हम विरोध करते है। हमारी आस्था,धार्मिक त्योहारों,लाखों भक्तों की भावनाओं के साथ खिलवाड है। यह सरकार हिन्दू विरोधी है। भोसरी घाट के सभी छठव्रतियों से अपील है कि छठपूजा घरों में मनाएं अगले वर्ष दोगुना उत्साह,हर्ष के साथ घाटों पर छठपूजा मनाएंगे।

प्राधिकरण के गणेश तलाब पर हर साल मनाएं जाने वाले छठपूजा के आयोजक मंजू पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि शासन-प्रशासन के निर्णय व गाइडलाइन का स्वागत करते है। कोरोना महामारी संकट को ध्यान में रखते हुए गणेश तलाव के सभी भक्तों से अपील है कि इस वर्ष छठपूजा घरों में मनाएं,सोशल डिसटेसिंग का पालन करें।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *