ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / मैहर के समीप जय बजरंग स्टोन क्रेशर से फैल रही है गंभीर बीमारी, सतना कलेक्टर की अनदेखी

मैहर के समीप जय बजरंग स्टोन क्रेशर से फैल रही है गंभीर बीमारी, सतना कलेक्टर की अनदेखी

मैहर-जी हां हम बता दें कि आज पूरा विश्व कोविड 19 नामक जैसी महामारी बीमारी ने दुनिया भर में हाहाकार मचा रखा है। वही सतना जिला के मैहर तहसील के अंर्तगत आने वाले तिलौरा गाँव के लोग जय बजरंग नामक क्रेसर मशीन से हो रहे प्रदूषण से तिलौरा तथा आसपास के कुछ गाँव के लोग टीबी कैंसर जैसी घातक बीमारी की चपेट मे आ रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जय बजरंग क्रेशर संचालक अमन अग्रवाल जो वर्तमान में कई गांवों के सरकारी जमींन से पत्थर निकालने की अनाधिकृत खदान चला रहा है। नाम ना लिखने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया की अमन अग्रवाल को एक स्थानीय नेता का आशिर्वाद है चर्चा यह भी है की एक स्थानीय नेता के पुत्र की इस जय बजरंग क्रेशर में बराबर की भागीदारी पार्टनर है। यही वजह है की ग्रामीणों की शिकायत के बाद ना तो जिला कलेक्टर अजय कटेशरिया ने कोई कार्यवाही किया नही, ना ही प्रदूषण विभाग इस पर कोई कार्यवाही कर रहा है। सूत्रों की माने तो एक स्थानीय नेता के बल पर समूचे मैहर तहसील में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है।वही कुछ छुट भैय्या पत्रकार जो कुछ समय पहले तक नेता जी के पीछे पीछे कही जिंदाबाद तो कही मुर्दाबाद के नारे लगाते फिरते थे,आजकल वह भी अपने आपको पत्रकार कहलवाते है। यही छुट भैय्या पत्रकार जय बजरंग क्रेशर में जाकर शाम को शराब के साथ मिर्ची और अचार खाते देखे जा सकते है। कुछ इमानदार पत्रकारों ने इस मुद्दे को दुनिया के सामने लाने का काम किया जिस पर स्थानीय नेता के पुत्र ने पत्रकार को ठीक करने की धमकी भी दे रहे है। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैहर जनपद के कई ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव ने मिलकर बडा भ्रष्टाचार किया ग्रामीणो द्वारा सबूतो के साथ कलेक्टर और सबधित बिभाग के आला अधिकारियो से शिकायत की गई परंतु इस नेता के दबाव मे सारी शिकायते दबा दी गई और जांच ठंडे बस्ते मे डाल दी गई
इसकी जानकारी सतना कलेक्टर को कई बार दी गई परंतु सतना कलेक्टर अपने ट्रांसफर के डर से इस नेता के पिट्ठू बन कर रह गए है
बल्कि इस नेता के इसारे पर सतना कलेक्टर शिकायत कर्ता को ही धमकाने का काम कर रहे है
अब ग्रामीणों ने इस क्रेशर संचालक अमन अग्रवाल तथा प्रदूषण विभाग के विरुद्ध मा.उच्च न्यायालय जबलपुर में जल्द ही याचिका दर्ज करने की जानकारी हमारे मैहर संवाददाता को दी अब देखने वाली बात यह है की मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान इस विषय की गंभीरता को देखते हुए लोगों की जान बचाने के लिए कोई शक्त कदम उठाते है। और इस क्रेशर संचालक पर कार्यवाही करने का आदेश संबंधित विभाग और सतना कलेक्टर को देकर ईमानदार सरकार का वचन निभांएगे या फिर इस भ्रष्ट नेता की हां में हां मिलाकर भ्रष्टाचार को बढावा देते हैं।या भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिया गया मंत्र ना खाऊँगा ना खाने दूंगा पर अमल करते है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *