ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / बिहार में पहले चरण में 54% मतदान,8 मंत्रियों की किस्मत मशीन में कैद

बिहार में पहले चरण में 54% मतदान,8 मंत्रियों की किस्मत मशीन में कैद

पटना-बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बुधवार को 71 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हो गया. इसके साथ ही 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई. इस क्रम में कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. शाम छह बजे तक के मिले आंकड़ों के मुताबिक, 53.54 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.

पहले चरण में राज्य के 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए. राज्य निर्वाचन आयेाग के अनुसार, प्रथम चरण में 2.14 करोड़ मतदाताओं के लिए 31,371 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. पहले चरण में 114 महिला समेत 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं.
कैमूर में सबसे अधिक मतदान

आयोग के मुताबिक प्रारंभ में कई मतदान केंद्रों में ईवीएम के खराब होने की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में इसे ठीक कर लिया गया. पांच बजे तक के मिले आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक मतदान 55.95 प्रतिशत कैमूर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मुंगेर में 43.64 फीसदी दर्ज किया गया है. प्रथम चरण के मतदान को लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.

कटोरिया में सबसे कम पांच उम्मीदवार मैदान में हैं
पहले चरण के चुनाव में गया टाउन विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं जबकि बांका जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण के चुनाव में जमुई से अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. इसके अलावा गया टाउन से भाजपा के प्रेम कुमार, इमामगंज से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मैदान में हैं और उन्हें राजद के उदय नारायण चौधरी टक्कर दे रहे हैं.

प्रथम चरण के चुनाव में एनडीए की ओर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 29, जनता दल युनाइटेड के 35, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के छह और विकासशील इंसान पार्टी के एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 42, कांग्रेस के 21 और भाकपा (माले) के आठ प्रत्याशी चुनावी समर में हैं.
बिहार सरकार के आठ मौजूदा मंत्रियों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो गयी। इस चरण में जो मंत्री चुनाव मैदान में थे उनमें जहानाबाद से कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, बांका से रामनारायण मंडल, जमालपुर से शैलेश कुमार, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, राजपुर से संतोष निराला, चैनपुर से ब्रजकिशोर बिंद, दिनारा से जयकुमार सिंह और गया टाउन से प्रेम कुमार शामिल ह््ैं। इन आठ में चार जदयू जबकि चार भाजपा के सिम्बल पर चुनाव लड़ रहे थे। कृष्णनंदन वर्मा के खिलाफ महागठबंधन से राजद प्रत्याशी और वर्तमान विधायक सुदय यादव मैदान में हैं जबकि लोजपा ने इंदू कश्यप को उतारा है। गया टाउन से भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार के मुकाबले कांग्रेस के अखौरी नाथ मैदान में ह््ैं। जमालपुर से मंत्री शैलेश कुमार के सामने कांग्रेस ने डा. अजय कुमार जबकि लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा को कांग्रेस के ही अमरीश कुमार टक्कर दे रहे ह््ैं। चैनपुर से ब्रजकिशोर बिंद के सामने कांग्रेस के प्रकाश कुमार सिंह मैदान में ह््ैं। दिनारा से चुनाव लड़ रहे जयकुमार सिंह के खिलाफ महागठबंधन ने विजय मंडल को उतारा है। यहां लोजपा के टिकट पर उतरे भाजपा के बागी राजेन्द्र सिंह लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया।
बांका से लड़ रहे मंत्री रामनारायण मंडल के सामने राजद की ओर से जावेद अंसारी मैदान में थे। पहले चरण में इन आठ मंत्रियों के अलावा जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की किस्मत का भी फैसला बुधवार को कर दिया। इमामगंज (सु) सीट से चुनाव लड़ने वाले मांझी की लड़ाई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से है जो राजद के सिम्बल पर मैदान में ह््ैं।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *