ताज़ा खबरे
Home / pimpri / 20 करोड ड्रग्स कनेक्शन में मुख्यसूत्रधार गिरफ्तार,राजनगांव की कंपनी सील

20 करोड ड्रग्स कनेक्शन में मुख्यसूत्रधार गिरफ्तार,राजनगांव की कंपनी सील

अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार,बॉलिवुड-नाइजेरिया कनेक्शन
ड्रग्स बनाने की योजना जेल में बनी,सभी आरोपियों को 30 अक्टूबर तक रिमांड

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड क्राइम ब्रांच पुलिस और अमली पदार्थ विरोधी पथक ने 20 करोड रुपये के ड्रग्स मामले में मुख्यसुत्रधार समेत अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। ड्रग्स जिस कंपनी में तैयार किया जाता था उस कंपनी को पुलिस ने सील कर दी है। ड्रग्स बनाने की योजना जेल में तैयार हुई। आरोपियों को 30 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर रखा गया है। ड्रग्स का कनेक्शन बॉलिवुड-नाइजीरिया से जुडे होने की संभावना है। ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने दी।
आपको बताते चलें कि 7 अक्टूबर को अमली पदार्थ विरोधी पथक के पुलिस निरिक्षक श्रीराम पोल और उनकी पथक टीम ने चाकण परिसर से 20 किलो एमडी मेफेड्रोन नामक ड्रग्स जिसकी कीमत 20 करोड थी उसे आरोपियों के साथ पकडा था। चाकण में इस मामले में अपराध पंजिकृत किया गया है। इस ड्रग्स प्रकरण में जांच पडताल जारी थी।
पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश,डीसीपी(अपराध) सुधीर हिरेमठ के मार्गदर्शन में एक जांच पथक दल का गठन हुआ। जिसमें पुलिस निरिक्षक बालकृष्ण सावंत,पुलिस निरिक्षक श्रीराम पोल.सहायक पुलिस निरिक्षक राम गोमारे, सहायक पुलिस निरिक्षक अंबरीश देशमुख,सहायक पुुलिस निरिक्षक प्रशांत महाले,पुलिस उपनिरिक्षक चामले को पथक में शामिल किया गया।
छह सदस्यीय पथक कांदिवली मुंबई,वसई,पालघर,नासिक,नवी मुंबई,कर्जत,मुंबई सहार विमानतल पर लगातार 7 दिनों तक आरोपियों के सुराग ढूंढने में दिन रात जुटे रहे। इसी बीच झुबी इफनेयी उडोको नामक नायजेरियन नागरिक को दबोचा गया। यह आरोपी पहले भी ड्रग्स के मामले में कोल्हापुर जेल में बंद था। 10 साल जेल काटने के बाद रिहा हुआ था। इस नाइजेरियन नागरिक ने ही ड्रग्स खरीदने का ठेका दिया था। उसके लिए 67 लाख एडवांस भूगतान भी कर चुका था। मुख्यसूत्रधार तुषार काले नि.बोरवली व राकेश श्रीकांत खानिवडेकर उर्फ रॉकी नि.वसई जेल में रहकर ड्रग्स बनाने की योजना बनाई थी। इसके लिए पुणे के समीप राजनगांव एमआयडीसी में बंद पडी संयोग बायोटेक प्रायवेट लि.कंपनी को किराए पर लिया था। राजनगांव के दूसरे कंपनी के संचालक के रुप में काम करने वाले किरण काले ने अक्षय काले,चेतन दंडवते व आनंद गिरी गोसावी,किरण राजगुरु,तुषार काले को अशोक सपकाल की बंद कंपनी को किराए पर दिलाने का काम किया। किरण काले के मार्गदर्शन में अपने कार्यालय में सबकी मीटिंग लेकर एमडी ड्रग्स बनाने के लिए 60 हजार रुपये प्रतिकिलो का दर निर्धारित किया। तुषार काले ने इसके लिए 67 लाख रुपये एडवांस नगदी का भूगतान किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के बैंक खाता को सील किया और 75 लाख की प्रॉपर्टी भी जब्त की है।
पुलिस ने ड्रग्स प्रकरण में कुल 20 करोड 90 लाख का ड्रग्स और नगदी समेत अन्य माल जब्त की है। पहले 10 आरोपी आज 4 कुल मिलाकर 14 आरोपियों की इस प्रकरण में गिरफ्तारी हो चुकी है।
यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश,अप्पर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले,पुलिस उपायुक्त सुधीर हिरेमठ,सहायक पुलिस आयुक्त राजाराम पाटिल के मार्गदर्शन में अमली पदार्थ विरोधी पथक के पुलिस निरिक्षक श्रीराम पोल,क्राइम ब्रांच युनिट-5 के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक बालकृष्ण सावंत,सहायक पुुलिस निरिक्षक राम गोमारे,अमरीश देशमुख,प्रशांत महाले,पुलिस उपनिरिक्षक चांमले,कालूराम लांडगे,कर्मचारी शाकीर जीनेडी,राजन महाडिक,राजेंद्र बाबले,सकुर तांबोली,मयुर वाडेकर,स्वामीनाथ जाधव,धनराज किरनाले,दत्तात्रय बनसोडे,दिनकर भुजबल,फारुख मुल्ला,गणेश मालूसरे,संतोष दिवे,संदीप पाटिल,संदीप ठाकरे,प्रसाद कलाटे,श्याम सुंदर बुट्टे,पांडूरंग फुंदे,शैलेश मगर,नीतिन बहिरट,प्रसाद जंगीलवाड,पवन राठोड,ज्ञानेश्वर गाडेकर,राजकुमार इघारे,अशोक घारगोटे,अजित कुटे,नितिन बहिरट,प्रविण कांबले,दयानंद खेडकर,धनंजय भोसले,गोपाल ब्रह्मनांदे,भरत माने,अनिता यादव आदि ने किया।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *