ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / देश के फकीर निकले अरबपति,मोदी की आय बढ़ी,मंत्रियों की घटी

देश के फकीर निकले अरबपति,मोदी की आय बढ़ी,मंत्रियों की घटी

नई दिल्ली-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संपत्तियों का व्यौरा एक बार फिर सार्वजनिक किया है। जिसमें यह दिखाई देता है कि कोरोना काल में जहां उनके मंत्रियों की सैलरी 30 फीसदी कम हुई वहीं प्रधानमंत्री की 15 महिने में 36 लाख रुपये की आमदनी बढी है। आपको बता दें कि मोदी को हर महिने 2 लाख रुपये सैलरी मिलती है। मोदी उसमें से ज्यादातर बचत करते है। अपनी कमाई का एक हिस्सा टर्म डिपॉजिट और सेविंग खाता में जमा कर रखा है।

पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी की चल संपत्ति की बात करें तो 1,39,10,260 रुपये थी जो 30 जून 2020 तक बढकर 1,75,63,618 रुपये तक पहुंच गई। कुल चल संपत्ति में 26 फीसदी का इजाफा हुआ। वर्तमान में उनके बैंक खाता में 3.38 लाख रुपये जमा है। इसके अतिरिक्त उनके पास 31 हजार रुपये की नगद जमा थे।

गांधीनगर स्थित एसबीआई में कराई गई फिक्स डिपॉजिटि की कीमत बढ़कर 1,60,28,039 हो गई,जो बीते साल 1,27,81,574 रुपए थी। गांधीनगर में नरेंद्र मोदी के नाम पर एक मकान है। इसका बाजार मूल्य 1.1 करोड़ रुपए है। मोदी के नाम पर कोई कार नहीं है। उन पर कोई देनदारी भी नहीं है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *