ताज़ा खबरे
Home / pimpri / नए पुलिस कमिश्नर कृष्णा प्रकाश ने पद्भार संभाला

नए पुलिस कमिश्नर कृष्णा प्रकाश ने पद्भार संभाला

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर के नए पुलिस कमिश्नर कृष्णा प्रकाश ने आज आयुक्तालय आकर पद्भार संभाला। अब तक रहे कमिश्नर संदीप विष्णोई ने कृष्ण प्रकाश को पुष्पगुष्छ देकर स्वागत किया और विधिवत चार्ज सौंपा। इसके तुरंत बाद कमिश्नर पुणे में शरद पवार के नेतृत्व में कोरोना से संबंधित आयोजित हाईलेवल मीटिंग में हिस्सा लेने चले गए।
नए पुलिस कमिश्नर के सामने 10 नई चुनौतियां है। सबसे बडी चुनौति क्राइम को कंट्रोल करना। शहर में आए दिन हत्याएं,लूट की वारदातें हो रही है। शहर में 100 अवैध धंधे चल रहे है। इनको रोकना और बंद करना सबसे बडी चुनौति नए पुलिस कप्तान के सामने रहेगी। कम पुलिस कर्मचारियों की कमतरता कैसे दूर करेंगे। शहर की आबादी 30 लाख के आस पास है। कर्मचारियों की संख्या बेहद कम है।
पुलिस विभाग पर नेताओं का दबाव भी नए पुलिस कमिश्नर के लिए किसी चुनौति से कम नहीं है। आयटी पार्क और एमआयडीसी के लिए विशेष योजना व सुरक्षा देना भी चुनौति मानी जाती है। शहर में इन दिनों हथियारों की खरीद परोख्त जोरों पर चल रही है। आए दिन हथियार बेचते खरीदते आरोपी गिरफ्तार होते है लेकिन धंधा बंद नहीं हुआ। नए कमिश्नर के सामने हथियारों की तस्करी को रोकना बडी चुनौति होगी।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *