ताज़ा खबरे
Home / pimpri / नाना काटे का विरोधी नेता पद से इस्तीफा,नए नेता की तलाश

नाना काटे का विरोधी नेता पद से इस्तीफा,नए नेता की तलाश

पिंपरी/ चिंचवड -मनपा में विरोधी पक्ष नेता नाना काटे ने आज अपने पद से इस्तीफा देकर सीट खाली कर दी। अब नए विरोधी नेता कौन बनेगा इस बारे में सबकी निगाहें टिकी हुई है। चर्चा थी कि दीवाली तक नाना काटे ही इस पद पर बने रहेंगे लेकिन उपमुख्यमंत्री के आदेशानुसार अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। नाना काटे का एक साल का कार्यकाल 1 अगस्त 2020 को समाप्त हो गया था।      इस पद के लिए शहर राष्ट्रवादी कांगे्रस के अध्यक्ष संजोग वाघेरे ने इच्छुक लोगों के आवेदनपत्र मंगवाए थे। कुल 6 लोगों ने इस पद के लिए अपना पत्र खरालवाडी के पार्टी कार्यालय में जमा करवाए थे। जिसमें पूर्व स्थायी समिति सभापति अजित गव्हाणे,कालेवाडी के वरिष्ठ नगरसेवक संतोष कोकणे,पूर्व उपमहापौर राजू मिसाल,पूर्व महापौर डॉ.वैशाली घोडेकर,विनोद नढे ने विरोधी पक्षनेता बनने की इच्छा जतायी है।       अजित पवार ऐसे नगरसेवक को इस पद पर बैठाना चाहते है जो महासभा के अंदर और बाहर सत्ताधारी भाजपा के विरुद्ध जमकर आग उगले। पिछले चार सालों में जितने भी भ्रष्टाचार हुए उसको सार्वजनिक करके जनता के बीच ले जाए। आंदोलन खडा करे और राष्ट्रवादी के पक्ष में माहौल तैयार कर सके। स्थायी समिति और महासभा के विषय पत्रिका के बारे में अच्छी जानकारी और  पकड रखता हो। साथ ही मीडिया को हैंडल करने और समाचार छापकर लाने में महारथी हो। आर्थिक स्थिति मजबुत हो और उसके साथ युवाओं की अच्छी खासी फौज हो ताकि किसी भी क्षण आंदोलन,धरना प्रदर्शन के वक्त एक आवाज पर 100-200 कार्यकर्ताओं को इकट्ठा कर सके। महासभा में दहाडने की कला कूट कूटकर भरी हो। अब देखने वाली बात होगी कि अजित पवार ऐसा नगीना पार्टी से ढूंढकर किसके सिर पर विरोधी नेता पद का ताज पहनाते है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *