ताज़ा खबरे
Home / pimpri / विरोधी नेता नाना काटे पॉजिटिव,विधायक,महापौर रहे संपर्क में

विरोधी नेता नाना काटे पॉजिटिव,विधायक,महापौर रहे संपर्क में


पिंपरी- पिंपरी चिंचवड मनपा के विरोधी पक्षनेता नाना काटे कोरोना पॉजिटिव घोषित हुए है। काटे ने खुद यह जानकारी ट्विट करके दी है। चिंचवड विधानसभा भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप,महापौर उषा माई ढोरे,नगरसेवक शत्रुघ्न काटे,सत्तारुढ नेता नामदेव ढाके, समेत कुछ नगरसेवक काटे के संपर्क में आए थे।
पिंपरी चिंचवड शहर में कोरोना का कोहराम मचा है। आम हो या खास किसी को नहीं छोड रहा। शहर में अब तक कई नगरसेवक कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। विधायक महेश लांडगे भी पॉजिटिव हुए थे। इलाज के बाद ठीक हो चुके है। राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक दत्ता काका साने की कोरोना के चलते 4 जुलाई को दुखद निधन हो गया था। पूर्व नगरसेवक लक्ष्मण गायकवाड का निधन कोरोना के कारण हुआ। पूर्व नगरसेवक एकनाथ थोरात की मृत्यू कोरोना के कारण हुई। राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक डब्बू आसवानी और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो चुका है।
विरोधी पक्षनेता पिछले 5 महिनों से अपने रहाटणी प्रभाग में जनता की सेवा में दिन रात तत्पर रहे। गरीब,मजदूर जरुरतमंदों को अन्नधान्य किट वितरण किया। पालिका में विरोधी पक्षनेता की हैसियत से लगातार आते रहे और जनहित का काम करते रहेे। आज 27 अगस्त की सुबह पिंपले सौदागर में बीआरटी रोड के उद्घाटन के मौके पर महापौर उषा माई ढोरे,विधायक लक्ष्मण जगताप समेत कुछ नगरसेवक,कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ। तस्वीर बताती है कि सभी मान्यवर नजदीक खडे होकर उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अब नाना काटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यवर डेंजर जोन में है। अब इनको क्वारंटाइन होकर कोरोना जांच कराने की नौबत आन पडी है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *