ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पुणेकरों को मिला 800 बेड का जंबो कोविड अस्पताल

पुणेकरों को मिला 800 बेड का जंबो कोविड अस्पताल

पुणे- महाराष्ट्र में फिलहाल गणेशोत्सव बिल्कुल साधारण रूप से मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी की वजह से देश और दुनिया मे गणेशोत्सव के लिए फेमस पुणे में कोरोना का कहर कम होन का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुणे में 800 बेड के जंबो कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया है। अस्पताल के खुलने से मरीजों को और भी ज्यादा सुविधा मिल सकेगी। सीएम ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया है। मुंबई के बाद पुणे शहर में यह अपने आप में एक बड़ा अस्पताल होगा जहां कोरोना के मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा।

मंगलवर से शुरू होगा हॉस्पिटल
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि पुणे में बनाया गया यह जम्बो अस्पताल मंगलवार से लोगों की सेवा में समर्पित हो जाएगा। इस अस्पताल में 600 ऑक्सीजन के बेड होंगे और 200 आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है खास बात यह है कि अस्पताल बारिश के भीषण दिनों में दिन रात मेहनत से सिर्फ 19 दिनों में तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल से कोरोना के मरीजों को काफी फायदा होगा। वहीं निजी अस्पतालों की तरफ से जो बिल भेजे जा रहे थे उन्हें भी सरकार कम कर रही है। गणपति बप्पा कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई हमें जीत जरुर दिलाएंगे। पुणे वासियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ रही है यह बात सिरो सर्वे में सामने आई है।

देश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक
उद्धव ठाकरे ने बताया कि इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी ना होने पाए इसका विशेष ख्याल रखा गया है। इसके लिए परिसर में ऑक्सीजन की टंकी और आरक्षित ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित ना हो। इस बात का भी यहां विशेष ध्यान रखा गया है कि सभी 600 बेड ऑक्सीजन युक्त हों। अस्पताल परिसर में आने वाले मरीज और उनसे मिलने आने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इस परिसर को रेड और ग्रीन जोन में बांटा गया है।

वाटर प्रूफ अस्पताल
मुंबई के बीकेसी में बनाए गए जंबो कोविड अस्पताल में पानी के रिसाव के बाद सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुणे में बनाया गया यह जंबो कोविड अस्पताल पूरी तरह से वॉटरप्रूफ होगा। यह अस्पताल 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के दबाव को भी सह सकता है। यह अस्पताल किसी भी वातावरण को सहते हुए 6 महीने तक आसानी से खड़ा रह सकता है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *