ताज़ा खबरे
Home / pimpri / मेरा घर मेरा बाप्पा को भारी प्रतिसाद,वीडियो भेजने वालों का तांता लगा

मेरा घर मेरा बाप्पा को भारी प्रतिसाद,वीडियो भेजने वालों का तांता लगा

पिंपरी-पिंपरी चिंचवड शहर के कालेवाडी में रहने वाली संगीता यादव ने पहली बार अपने घर गणेश बाप्पा की स्थापना की। उनके मन में कई सालों से बाप्पा को घर में स्थापित करने की मनोकामना थी लेकिन संयोग नहीं बन रहा था। इस वर्ष 126 साल बाद महासंयोग बना,हमारे घर पर भी बाप्पा पधारे है। पूरा परिवार धूमधाम से बाप्पा को घर लाकर पंडित द्धारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत प्राणप्रतिष्ठा कराया। पूजा अर्चना,आरती उतारी गई,गणेशजी के मनपसंद मोदक का भोग लगाया गया और लोगों में प्रसाद बांटा गया।
इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों को गणेशचतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही बाप्पा के चरणों में तहे दिल से प्रार्थना की हे प्रभू,हे विध्नहर्ता आज संसार में जो सबसे बडा कोरोना महामारी का संकट छाया है जाते जाते दुनिया से लेकर जाना और परेशान लोगों को इससे मुक्ति दिलाना।
सौ.संगीता यादव के बारे में कहा जाए तो वो प्रभू श्रीराम,शिवबाबा और माता महालक्ष्मी की भक्त है। साथ ही सरगम बेला नाम से यू ट्यूब चैनल में धार्मिक भजन,कीर्तन गाना अपनी आवाज मेें गाकर प्रसारित भी करती है। इस काम में उनके परिवार का उन्हें पूरा सहयोग रहता है। व्हीएसआरएस न्युज चैनल के मेरा घर मेरा बाप्पा नामक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए दो पंक्तियों का कोरोना पर आधारित भजन शेयर की है। भजन के बोल इस प्रकार है…गौरी के लाल सूनो अरज हमारी,दूनिया से मिटाओ कोरोना की महामारी॥..जीवन को मौत दे रही ये बीमारी,बेबस है दूनिया समझो जरा लाचारी॥
विश्व श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालबाबू गुप्ता के हाथों कालभोरनगर मराठी स्कूल के पास ओमसाई प्रतिष्ठान गणेश मंडल के पंडाल में आरती की। इस आरती का वीडियो मेरा घर मेरा बाप्पा में मंडल की ओर से शेयर किया गया। मोशी के गंधर्वनगरी में दिपक चव्हाण के घर विराजे बाप्पा का वीडयो भी मेरा घर मेरा बाप्पा अभियान का हिस्सा बना। आकुर्डी,दत्तवाडी,मोरेवस्ती परिसर से भारी प्रतिसाद मिल रहा है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *